संशोधित........बिजली विभाग ने चलाई मार्निंग रेड,आठ पर रिपोर्ट
Fatehpur News - -50 उपभोक्ताओं की हुई जांच, बदले गए मीटर -50 उपभोक्ताओं की हुई जांच, बदले गए मीटर -50 उपभोक्ताओं की हुई जांच, बदले गए मीटर

फतेहपुर। बिजली विभाग द्वारा गर्मी में लाइन लॉस कम करने और बकाया राजस्व जमा करान के लिए मार्निंग रेड अभियान चलाया गया। सुबह के समय विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के घर एवं परिसरों में पहुंचकर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की। राधानगर सहित गाजीपुर उपखंड कार्यालय के तहत चलाए जाने वाले अभियान के तहत आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। प्रथम डिवीजन के तहत आने वाले राधानगर क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। जिसमें आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं के परिसरों में पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच की गई। एसडीओ राधानगर महेश चंद्र व जेई टाउन विजय गौतम सहित राधानगर ग्रामीण उपकेंद्र के जेई अभिषेक शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के जयराम नगर मोहल्ले में सघन अभियान चलाया गया।
जिसके दौरान टीम को सात संदिग्ध मीटर मिले जिन्हे सीज कराकर उसके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगवाए गए। वहीं मीटर में बाईपास कर दो किलोवाट के स्वीकृत लोड के स्थान पर तीन किलोवाट बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इतना ही नहीं करीब 60 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर भी टीम द्वारा लगवाए गए। एसडीओ ने बताया कि मार्निंग रेड के दौरान 26 उपभोक्ताओं का कुल 58 किलोवाट लोड भी बढ़ाया गया, साथ ही उपभोक्ताओं से समय पर बकाया बिजली का बिल जमा करने की अपील की गई। टीम में लाइनमैन विनय, धरमवीर, रोहित सहित जीएमआर के प्रदीप पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं गाजीपुर उपखंड कार्यालय के तहत आने वाले धर्मपुर व सुसवन खुर्द में अभियान चलाया गया। एसडीओ रमाकांत रावत व जेई ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जाने वाले चेकिंग अभियान के तहत छह उपभोक्ताओं के परिसर में अनाधिकृत तरीके से बिजली चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एक्सईएन प्रथम रत्नेश जायसवाल ने बताया कि अन्य डिवीजन कार्यालयों के तहत भी मार्निंग रेड अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत लाइन लॉस कम किए जाने के लिए चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के साथ ही स्वीकृत भार से अधिक लोड चलता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।