suniel shetty reacts on anil kapoor 50 percent hero comment on him and akshay kumar during film mohra सुनील शेट्टी ने सालों बाद अनिल कपूर के ‘50 प्रतिशत हीरो’ वाले कमेंट पर किया रिएक्ट, कहा-वो बड़े स्टार थे…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsuniel shetty reacts on anil kapoor 50 percent hero comment on him and akshay kumar during film mohra

सुनील शेट्टी ने सालों बाद अनिल कपूर के ‘50 प्रतिशत हीरो’ वाले कमेंट पर किया रिएक्ट, कहा-वो बड़े स्टार थे…

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने 1994 में आई फिल्म मोहरा के पोस्टर को देखने के बाद सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को 50 प्रतिशत हीरो कहा था। अब इस कमेंट पर सालों बाद सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा हमें बुरा लगता था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी ने सालों बाद अनिल कपूर के ‘50 प्रतिशत हीरो’ वाले कमेंट पर किया रिएक्ट, कहा-वो बड़े स्टार थे…

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को करियर के शुरुआती दौर में बड़े एक्टर्स के ताने सुनने को मिलते थे. उन्हें कम समझने वालों की लिस्ट में झक्कास अनिल कपूर भी शामिल थे. 90 के दशक के एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा का पोस्टर देखकर दोनों को 50 प्रतिशत एक्टर बताया था. अब इस कमेंट पर सुनील शेट्टी ने सालों बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने कहा कि उस समय अनिल कपूर बड़े एक्टर थे इसलिए ये सब बोल गए.

अनिल कपूर के कमेंट से हुआ था दुख

हाल में रेडियो नशा से बातचीत के दौरान जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या यह सच है कि जब मोहरा का पोस्टर रिलीज़ हुआ था तब अनिल कपूर ने उन्हें और अक्षय को “50 प्रतिशत हीरो” कहा था, तो उन्होंने कहा, "हां, ऐसा कुछ डायलॉग था, मैंने अखबार में भी पढ़ा था। लेकिन वो स्टार थे, तो बोल सकते थे। उनका मतलब था कि एक हीरो लिया जाना चाहिए था, दो नहीं।"

ऐसे कमेंट से बुरा लगता था

सुनील ने आगे कहा, "जवानी में हम सबने कहीं न कहीं कोई न कोई डायलॉग मारा है और मीडिया को भी मजा आता था उसे उठाने में। लेकिन अनिल एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें मैंने हमेशा पसंद किया है। वो बहुत अच्छे एक्टर हैं और जब आप उन्हें करीब से जानते हैं तो बहुत अच्छे इंसान भी हैं। बहुत हौसला देने वाले इंसान हैं।" एक्टर ने आगे कहा, "बुरा तो लगता ही है, लेकिन हमें भी पता था कि हम उनके जितने बड़े स्टार नहीं बने थे। मगर ये भी यकीन था कि कभी न कभी कुछ होगा और हम भी बनेंगे। और मोहरा हमारे लिए, खासकर मेरे लिए, एक बड़ा गेम चेंजर साबित हुई।"

मोहरा की कमाई

राजीव राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। यह फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और सुनील-अक्षय की जोड़ी को घर-घर में मशहूर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।