राहुल गांधी के साथ वायरल हो रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर, आखिर क्या है इस फोटो का सच?
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर राहुल गांधी के साथ वायरल हो रही है। हालांकि यह तस्वीर डॉक्टर्ड है। तस्वीर अदिति सिंह की एक तस्वीर से मेल खाती है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार की गईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ एक डॉक्टर्ड तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक एक्स यूजर ने लिखा, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी जाने वाली हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा राहुल गांधी के साथ। क्या संयोग है कि हर गद्दार और राष्ट्रविरोधी शख्स राहुल गांधी के साथ जरूर दिखाई देता है। क्या देश में जो कुछ हो रहा है उसमें राहुल गांधी का ही हाथ है?
क्या है तस्वीर का सच?
गूगल इमेज सर्च से पता चलता है कि साल 2018 में इसकी ओरिजिनल तस्वीर पब्लिश की गई थी। उस समय ज्योति मल्होत्रा ने यूट्यूब पर अपना काम भी नहीं शुरू किया था। डॉक्टर्ड तस्वीर को लेकर जब रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो पता चला कि पूर्व कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने भी ऐसी ही साड़ी पहनकर और इसी तरह के पोज में तस्वीर खिंचवाई थी। यहां तक कि तस्वीर में पीछे खड़ा शख्स भी यही था।
अदिति सिं ने यह तस्वीर 2017 में शेयर की थी। फैक्ट चेकिंग एजेंसियों ने इस तस्वीर को फर्जी करार दिया है। अदिति सिंह रायबरेली से सांसद थीं। उन्होंने 2021 में बीजेपी जॉइन कर ली थी। फिलहाल वह रायबरेली सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं।
बता दें कि पिछले महीने गिरफ्तार की गईं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं। दानिश पाकिस्तानी उच्यायोग का कर्मचारी है। ज्योति पर आरोप है कि 2023 से ही वह संवेदनशील जानकारियों पाकिस्तान को दे रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर वह खुद के देशभक्त दिखाने का प्रयास करती थीं। 13 मई को ही भारत ने दानिश को भारत से निकाल दिया था।
एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान ज्योति मल्होत्रा को अपना भरोसेमंद जासूस बनाना चाहता थआआ। यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा के 3.9 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।