थार की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की पत्नी की मौत
Varanasi News - शिवपुर में एक तेज रफ्तार थार जीप ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की पत्नी मुन्नी देवी की मौत हो गई। वह अपने दो बच्चों के साथ जलावनी लकड़ी लाने गई थीं। हादसे में थार चालक भी...

शिवपुर, संवाद। रिंग रोड फेज-1 पर हरिहरपुर (शिवपुर) गांव में शंकरा आई हॉस्पिटल के सामने रविवार सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार थार (जीप) ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्राली में बैठी ट्रैक्टर चालक की पत्नी सिर के बल नीचे आ गिरी और उसकी मौत हो गई। थार सवार भी जख्मी हो गए। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रमईपट्टी निवासी सुभाष गांव के ही लालजी का ट्रैक्टर ट्राली लेकर जलावनी लकड़ी लाने हरिहरपुर गए थे। उनके साथ 40 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, दो बच्चे भी थे। लौटते समय दोनों बच्चे और मुन्नी ट्राली में बैठी थीं। हरिहरपुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
मुन्नी ट्राली से छिटककर सिर के बल सड़क पर आ गिरी। जबकि थार चालक और एक अन्य जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने मुन्नी समेत तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां मुन्नी देवी की मौत हो गई। इधर, इलाज के दौरान ही घायल थार चालक और सवार अस्पताल से भाग निकले। मुन्नी देवी के पति खेतीबाड़ी करते हैं। उन्हें दो बेटे, चार बेटियां हैं। शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थार चालक का पता किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।