Father Faces Trouble Over House After Transferring Ownership to Daughter जमीन हड़पने को बनाए फर्जी दस्तावेज, लेखपाल सहित तीन पर मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFather Faces Trouble Over House After Transferring Ownership to Daughter

जमीन हड़पने को बनाए फर्जी दस्तावेज, लेखपाल सहित तीन पर मुकदमा

Firozabad News - थाना सिरसागंज के नगला खरी में एक पिता ने अपनी बेटी के नाम मकान किया। एक महिला ने कुछ समय के लिए सामान रखने की अनुमति मांगी, लेकिन अब वह मकान खाली नहीं कर रही है। न्यायालय के आदेश पर महिला और अन्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 26 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
जमीन हड़पने को बनाए फर्जी दस्तावेज, लेखपाल सहित तीन पर मुकदमा

थाना सिरसागंज के नगला खरी में स्थित मकान को बेटी के नाम करने के बाद में एक पिता परेशान हैं। गांव की एक महिला ने चंद रोज के लिए मकान में सामान रखने की जगह मांगी तथा अब मकान को खाली नहीं कर रही है। न्यायालय के आदेश पर महिला, क्षेत्रीय लेखपाल एवं एक अन्य सहयोगी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पूरा मामला थाना सिरसागंज के गांव नगला खरी पोस्ट उखरेंड से जुड़ा है। यहां के मूल निवासी धीरी सिंह वर्तमान में वह सरजीवन नगर सैलई थाना रामगढ़ में किराए पर रहा है। पत्नी माया देवी की 1989 में मौत हो चुकी है।

तीन संतान में दो बेटे रमाकांत एवं बौबी तथा एक पुत्री प्रीती है। धीरी सिंह ने अपने गांव नगला खरी में एक मकान बनाया है, जिसका दान पत्र रजिस्ट्री से बेटी के नाम कर दिया है। आरोप है कि कुछ वक्त पहले पड़ोस में रहने वाली अखिलेश पत्नी चंद्रप्रकाश ने कुछ समय की बात कर मकान के बेसमेंट में सामान रख लिया, लेकिन अब बार-बार कहने पर भी सामान नहीं हटा रही है। न्यायालय के आदेश पर अखलेश देवी पत्नी चंद्रप्रकाश, सर्वेश कुमार कठेरिया एवं लेखपाल देवेंद्र सिंह के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।