ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की गयी जान
नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की गयी जान ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की गयी जान

नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोकलकचक गांव के पास रविवार को ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की जान चली गयी। मृतक स्व. योगेश्वर यादव का पुत्र मुकेश कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह घर से निकलकर खेत की ओर जा रहा था। जैसे ही सड़क पर पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। भागने के चक्कर में चालक ने गाड़ी के नीचे फंसे युवक को 100 मीटर तक घसीटा। ग्रामीणों की नजर जख्मी युवक पर पड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गये हैं। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर व चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।