The body of a constable was found near the women barrack in the police line in Sahibganj झारखंड: बायां हाथ टूटा, कई जगह चोट; पुलिस लाइन में महिला बैरक के पास मिली सिपाही की लाश, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़The body of a constable was found near the women barrack in the police line in Sahibganj

झारखंड: बायां हाथ टूटा, कई जगह चोट; पुलिस लाइन में महिला बैरक के पास मिली सिपाही की लाश

जानकारी के मुताबिक सिपाही की लाश का बायां हाथ टूटा था और शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी थे। शव को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 25 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड: बायां हाथ टूटा, कई जगह चोट; पुलिस लाइन में महिला बैरक के पास मिली सिपाही की लाश

झारखंड के साहिबगंज में पुलिस लाइन की महिला बैरक के पास सिपाही की लाश मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिसकर्मी की पहचान सुरजीत यादव के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक सिपाही की लाश का बायां हाथ टूटा था और शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी थे। शव को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि सिपाही की हत्या को शनिवार रात अंजाम दिया गया था। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस अंदाजा लगा रही थी कि सिपाही सुरजीत की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या करने की बात सामने नहीं आई है।

बताया गया है कि साल 2011 में पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना इलाके में रहने वाले सुरजीत ने झारखंड पुलिस को ज्वाइन किया था। साल 2015 में शादी हो गई। सुरजीत की दो बेटियां भी हैं। एक बेटी सात साल की है तो दूसरी दो साल की। जानकारी के मुताबिक सुरजीत की पत्नी ने बताया कि शनिवार शाम उसके पति अपने एक साथी के साथ गए थे। मगर देर रात तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन तेज कर दी गई।

ये भी पढ़ें:MP: शादी में महिला ने पुरुषों संग की ताबड़तोड़ फायरिंग; 6 पर मामला दर्ज- VIDEO
ये भी पढ़ें:महिला की गैंगरेप के बाद मौत, बच्चादानी बाहर पड़ी थी; प्राइवेट पार्ट में सरिया…

काफी देर तक पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई और खोजबीन तेज हुई तो लाश को पुलिस लाइन की महिला बैरक के पास पाया गया। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर परिवार में पत्नी और बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जानकारी दी है कि एसआईटी का गठन कर दिया गया और मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।