BSTC Admit Card 2025 Direct Link : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड जारी, 11 नियम भी घोषित
Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card Direct Link , predeledraj2025.in : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए परीक्षार्थी predeledraj2025.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card Direct Link , predeledraj2025.in : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए परीक्षार्थी predeledraj2025.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा बीएसटीसी प्री डीएलएड का आयोजन 1 जून 2025 को होगा। आपको बता दें कि प्रदेश के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25970 सीटों पर एडमिशन के लिए छह लाख से ज्यादा फॉर्म आए हैं।
Rajasthan bstc admit card 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमि कार्ड कैसे डाउनलोड करें
स्टेप-1 - सबसे पहले predeledraj2025.in पर जाएं।
स्टेप 2 - एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एडमिट कार्ड पेज खुलने पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
स्टेप 4 - सभी नियम पढ़ें और चेक बॉक्स पर क्लिक (राइट का निशान आएगा) करें।
स्टेप 5- प्रीसीड पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
परीक्षार्थियों के लिए 11 मुख्य अनुदेशः-
1. परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति है।
2. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके | समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card Direct Link
3. परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है :- (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध मूल फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), छाया प्रति मान्य नहीं है (ड़) पारदर्शी पानी की बोतल | फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
4. परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है।
5. केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा। अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए।
6. परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास नहीं करें | परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के) अधिनियम, 2022 (संख्यांक 6) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षार्थी के लिए विस्तृत अनुदेश www.predeledraj2025.in पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
7. नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है।
8. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।
9. परीक्षार्थी के लिए आवश्यक नोट :-
I. डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी हिंदी भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे।
II. डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे।
III. डी. एल. एड. दोनों पाठयक्रमों (सामान्य व संस्कृत) के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे।
IV. भाग द में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए पाठ्यक्रम अनुसार ही भाषा (हिंदी/संस्कृत) के प्रश्नों का उत्तर दें।
10. ओएमआर में रोल नंबर, प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक, प्रश्न पत्र सीरीज अवकाश रूप से भरे अन्यथा आपका परीक्षा परिणाम घोषित करना संभव नहीं हो पायेगा |
11. परीक्षाार्थी को किसी भी परिस्थति में परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी|