Preity Zinta Breaks Silence on blackout in IPL match at Dharamshala Said sorry to fans I was a bit curt and प्रीति जिंटा ने IPL मैच में 'ब्लैकआउट' पर तोड़ी चुप्पी, इस चीज का बेहद अफसोस; कहा- मेरा बर्ताव थोड़ा..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Preity Zinta Breaks Silence on blackout in IPL match at Dharamshala Said sorry to fans I was a bit curt and

प्रीति जिंटा ने IPL मैच में 'ब्लैकआउट' पर तोड़ी चुप्पी, इस चीज का बेहद अफसोस; कहा- मेरा बर्ताव थोड़ा...

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने आईपीएल मैच में 'ब्लैकआउट' पर चुप्पी तोड़ी है। उन्हें एक चीज का बेहद अफसोस है। धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द हो गया था।

Md.Akram भाषाSun, 11 May 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा ने IPL मैच में 'ब्लैकआउट' पर तोड़ी चुप्पी, इस चीज का बेहद अफसोस; कहा- मेरा बर्ताव थोड़ा...

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण पहाड़ी शहर धर्मशाला में ‘ब्लैकआउट’ के चलते पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आईपीएल 2025 मैच रद्द होने के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री और पंजाब आईपीएल टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा ने स्टेडियम में दर्शकों को नहीं घबराने के लिए रविवार को धन्यवाद दिया। पंजाब की टीम गुरुवार को 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब बत्ती गुल हो गई, जिसे पहले फ्लडलाइट की विफलता के कारण माना गया। टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। प्रीति ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों की अफरातफरी के बाद आखिरकार घर वापस आ गई हैं। उन्होंने रविवार को प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

प्रीति ने इस चीज पर जताया अफसोस

प्रीति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को - नहीं घबराने और किसी भी तरह की भगदड़ नहीं करने के लिए धन्यवाद... मुझे खेद है कि मेरा बर्ताव थोड़ा रूखा था और मैंने सभी के साथ तस्वीरें लेने से मना कर दिया लेकिन समय की मांग सभी की सुरक्षा थी और यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी थी कि सभी सुरक्षित रहें। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद।'' हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम की क्षमता लगभग 23,000 दर्शकों की है और गुरुवार को स्टेडियम खाली कराए जाने के दौरान यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें:IPL कब खत्म होगा? नए शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने टीमों को दिया ये आदेश

एक हफ्ते के लिए आईपीएल स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में टूर्नामेंट को जारी रखना उचित नहीं होगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को धर्मशाला से निकाला गया और कड़ी सुरक्षा के बीच होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। टीमें शुक्रवार रात विशेष ‘वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचीं। पाकिस्तानी हमलों को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत धर्मशाला के एकमात्र हवाई अड्डे और पड़ोसी कांगड़ा तथा चंडीगढ़ के हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया। प्रीति ने अपनी पोस्ट में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह, आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल और पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें:IPL में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर, कोहली हैं 'किंग'

‘मदद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद’

प्रीति ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे और हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दोनों आईपीएल टीम और सभी अधिकारियों और परिवारों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक तरीके से धर्मशाला छोड़ने में मदद करने के लिए हार्दिक धन्यवाद। धर्मशाला में हमारे स्टेडियम को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से खाली कराने में मदद करने के लिए जय शाह, अरुण धूमल, बीसीसीआई और हमारे सीईओ सतीश मेनन और पंजाब किंग्स की संचालन टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। सब कुछ बहुत अच्छी तरह से संभाला गया।’’ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा था कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के बाद निलंबित टी20 लीग को फिर से शुरू करने के सर्वोत्तम संभावित कार्यक्रम पर रविवार को चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |