Preity Zinta throws pbks ipl t shirt towards audience fans started fighting for it watch video प्रीति जिंटा की उछाली टी-शर्ट को पाने के लिए दर्शकों में मची होड़, मारपीट की आ गई नौबत; VIDEO, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Preity Zinta throws pbks ipl t shirt towards audience fans started fighting for it watch video

प्रीति जिंटा की उछाली टी-शर्ट को पाने के लिए दर्शकों में मची होड़, मारपीट की आ गई नौबत; VIDEO

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है। वीडियो में वह मुल्लांपुर में पंजाब बनाम चेन्नई का मैच देख रहे दर्शकों की तरफ अपनी टीम की टी-शर्ट को उछाल देती हैं। उसे पाने के लिए दर्शक आपस में भिड़ जाते हैं। नौबत मारपीट की आ जाती है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा की उछाली टी-शर्ट को पाने के लिए दर्शकों में मची होड़, मारपीट की आ गई नौबत; VIDEO

पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है। वीडियो में वह क्रिकेट फैंस की तरफ टीम की एक टी-शर्ट को उछालती हैं, जिसके बाद फैंस में उसे पाने के लिए होड़ मच जाती है। वे एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। नौबत मारपीट तक की आ जाती है। वीडियो में एक पुलिसवाला बीच-बचाव भी करता दिख रहा है। वैसे प्रीति जिंटा ने ऐसा पहली बार नहीं किया है कि क्रिकेट मैच देख रहे दर्शकों की तरफ अपनी टीम की टी-शर्ट को उछाला है। 2023 में भी उन्होंने ऐसा किया था।

कब का है वीडियो?

वीडियो संभवतः मंगलवार 8 अप्रैल का है। उस दिन मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ था जिसे पंजाब ने 18 रनों से जीता था। वीडियो मैच के दौरान ही किसी वक्त का है।

वीडियो में क्या है?

वीडियो में दिख रहा है कि मैच के दौरान प्रीति जिंटा स्टेडियम की ग्राउंड से सटी गैलरी में चहकते हुए चलती दिख रही हैं। उन्हें देखकर कुछ दर्शक उनका नाम पुकारने लगते हैं जिसके बाद वह अपने मोबाइल फोन से दर्शकों का वीडियो बनाती दिख रही हैं। इस दौरान उनके हाथ में पंजाब किंग्स की जर्सी वाली टी-शर्ट भी है। अचानक उत्साह में उन्होंने टी-शर्ट को दर्शकों की तरफ उछाल दिया। उसे पाने के लिए कई दर्शकों में होड़ मच गई। होड़ तक तो ठीक था, नौबत मारपीट की आ गई। अगर पुलिसवाला वहां बीचबचाव नहीं कर रहा होता तो शायद टी-शर्ट के लिए भिड़े दर्शकों में दे-दनादन भी शुरू हो जाता।

पंजाब ने चेन्नई को हराया था

मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब ने चेन्नई को शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने प्रियांश आर्य के तूफानी शतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। इस तरह उसे इस मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।