लव मैरिज कर लौटे युगल से परिवार बोला- गांव छोड़ दो, दुनिया छोड़ने को ट्रेन के सामने लगा दी छलांग
भदोही में लव मैरिज का कुछ घंटे में अंत हो गया है। कोर्ट मैरिज करने के बाद प्रेमी युगल घर पहुंचा तो परिवार वालों ने गांव छोड़ने को बोल दिया। नाराज युगल ने ही दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

भदोही में लव मैरिज का कुछ घंटे में ही दुखद अंत हुआ है। कोर्ट मैरिज के करके प्रेमी युगल घर पहुंचा तो परिजनों ने गांव छोड़ने को बोल दिया। परिवार वालों की बातों से आहत होकर युगल ने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया। ट्रेन के सामने दोनों ने छलांग लगा दी। प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार की रात उत्तर रेलवे के कंधिया रेलवे क्रासिंग के पश्चिमी छोर पर हुई। दोनों का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी लेकिन देर रात तक परिवार को कोई भी सदस्य घटनास्थल या अस्पताल नहीं आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक आटो से 24 वर्षीय एक युवती एवं 25 वर्षीय युवक कंधिया रेलवे फाटक पर पहुंचे। आटो को सड़क किनारे खड़ा किया और फाटक के पश्चिमी छोर पर करीब 50 मीटर दूर रेलवे लाइन किनारे चले गए। इसी बीच, किसी गाड़ी के आने पर दोनों ने उसके सामने छलांग लगा दी। उनके छलांग लगाते ही हड़कंप मच गया। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। आसपास के लोग भी हादसे की जानकारी के बाद मौके पर एकत्रित हो गए।
प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि युवती के दोनों पैर कट गए थे, उसकी भी हालत गंभीर है। उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती ने अपना नाम काजल निवासी मई सोनहर बताया। कहा कि युवक भी उसी के गांव का विजय यादव है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं आए थे। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।
कल की थी शादी, कपसेटी में किराए पर रहते थे
काजल एवं विजय एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों का परिवार दूसरी जाति एवं पड़ोस का मामला होने के कारण रिश्ते को कबूल नहीं कर रहा था। ऐसे में युवक एवं युवती दोनों वाराणसी के कपसेठी में किराए के कमरे में रहते थे। विजय आटो चलाने का काम करता था। प्रभारी निरीक्षक चौरी रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और गांव गए। परिजनों ने उनके रिश्ते को कबूल करने से इनकार कर दिया और गांव छोड़ने की बात कही। आशंका जाहिर किया कि दोनों उसी से आहत थे और मंगलवार की शाम को घातक कदम उठा लिया।
डेढ़ घंटे तक अप लाइन पर आवागमन रहा बाधित
चौरी। कंधिया रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर युवक का शव पड़ा था। जबकि युवती भी दर्द से तड़प रही थी। सूचना के बाद एक घंटे बाद एंबुलेंस चालक पहुंचा। इसके कारण युवती को अस्पताल ले जाने में विलंब हुआ। इतना ही नहीं, रेलवे ट्रैक भी खाली नहीं हो पाया। इसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक उक्त लाइन पर आवागमन भी बाधित रहा। हालांकि परसीपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने किसी भी गाड़ी के आवागमन पर प्रभाव न पड़ने की बात कही।