12 year old girl gang raped by five minors brutality done by giving her intoxicating cold drink in school 12 साल की किशोरी के साथ पांच नाबालिगों ने किया गैंगरेप, स्कूल में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर हैवानियत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News12 year old girl gang raped by five minors brutality done by giving her intoxicating cold drink in school

12 साल की किशोरी के साथ पांच नाबालिगों ने किया गैंगरेप, स्कूल में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर हैवानियत

मुरादाबाद में एक 12 साल की किशोरी के साथ पांच नाबालिगों ने गैंगरेप किया है। किशोरी के साथ स्कूल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेजा है।

Yogesh Yadav मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाताTue, 20 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
12 साल की किशोरी के साथ पांच नाबालिगों ने किया गैंगरेप, स्कूल में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर हैवानियत

मुरादाबाद में सिविल लाइंस क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय किशोरी को पड़ोस के पांच नाबालिग बहाने से बुलाकर एक स्कूल में ले गए। वहां आरोपियों ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किशोरी के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिए। बीते दिन पड़ोसी महिला ने पीड़िता की मां को वीडियो दिखाई तब घटना का पता चला। मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

थाना सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय किशोरी बीते आठ मई को शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि उसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले पांच किशोर वहां पहुंचे और किशोरी को दुकान से खानेपीने का सामान दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए। आरोपियों में से एक किशोर का पिता प्राइवेट स्कूल का चपरासी है और चाबी उसी के पास रहती है। उसके बेटे ने चाबी चुरा लिया और स्कूल का दरवाजा खोल कर अंदर चला गया। अन्य चारों किशोर भी पीड़िता को लेकर वहां पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:पत्नी की जिद के आगे हारा पति, प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा, उसी के साथ किया विदा

आरोप है कि वहां पांचों आरोपियों ने किशोरी को पीने के लिए कोल्डड्रिंक दिया, जिसके बाद वह अचेत हो गई। बाद में आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। अपने मोबाइल में उसकी वीडियो भी बना ली। जब पीड़िता ने होश में आकर विरोध जताया तो आरोपी धमकी दी कि यदि किसी से बताई तो तुम्हे और तुम्हारे माता-पिता को जान से मार देंगे। जिसके बाद किसी तरह घर पहुंची पीड़िता गुमशुम सी रहने लगी। उसकी तबियत खराब रहने लगी।

ये भी पढ़ें:बोरे में मिला गर्भवती युवती का शव, एक साल पहले की थी लव मैरिज, पति फरार

सोमवार को पीड़िता की वीडियो वायरल हो गई। जिसके बाद पीड़िता की मां ने सिविल लाइंस थाने में पहुंच कर तहरीर दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों नामजद नाबालिगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में गैंगरेप, धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांचों नाबालिगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को किशोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें किशोर संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |