Ranchi University Shifts Rural Development Course to Institute of Management for 2025-26 Session ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम इस सत्र से आईएमएस से संचालित होगा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Shifts Rural Development Course to Institute of Management for 2025-26 Session

ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम इस सत्र से आईएमएस से संचालित होगा

रांची विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग में चल रहे स्नातकोत्तर ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम को 2025-26 शैक्षणिक सत्र से इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। कुलपति अजीत कुमार सिन्हा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम इस सत्र से आईएमएस से संचालित होगा

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग में स्ववित्तपोषित योजना के तहत चल रहे स्नातकोत्तर ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईएमएस) के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की सीवीएस कोर कमेटी की बीते दिनों कुलपति अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई थी। जिसमें इस पाठ्यक्रम के समुचित और सुचारू संचालन के लिए इस पाठ्यक्रम को मानव विज्ञान विभाग से आईएमएम के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। यह पाठ्यक्रम वित्तपोषित योजना के तहत संचालित किया जाएगा। ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम के लिए आईएमएस में समुचित लेखा-जोखा रखा जाएगा।

ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम के बी-1 अकाउंट का संचालन आईएमएस के निदेशक और समन्वयक की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।