ठियाबंदी कार्यवाही के बाद उखाड़े पक्के ठिये
Moradabad News - नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला के अब्दुल अजीज ने एसडीएम बिलारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी कृषि भूमि पर विपक्षियों ने हमला किया। खेत में जुताई करते समय अनीस, सलीम और अन्य ने उन पर लाठी और धारदार...

नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला के रहने वाले अब्दुल अजीज ने एसडीएम बिलारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि रुस्तमनगर सहसपुर के रकबे में उनकी कृषि भूमि गाटा संख्या 1008 है। जिस पर उन्होंने कच्ची व पक्की ठियाबंदी करा ली। एडीएम न्यायिक बिलारी के आदेश के पालन में हल्का कानूनगो ने पक्के ठिये भी लगा दिए। 20 मई की सवेरे 9 बजे वह खेत पर अपने हिस्से और कब्जे वाले हिस्से पर जुताई करने पहुंचे, तो विपक्षी अनीस, सलीम, नफीस,रेहान, फरमान, सलमान, फरहत आदि ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोलकर घायल कर दिया। इस दौरान खेत पर कानूनगो द्वारा लगाए गए पक्के ठिये भी उखाड़ दिए।
मामले में तहरीर पर कार्यवाही की मांग उठाई है। एसडीएम बिलारी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच करने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।