स्क्रूटनी में जांच के बाद ही नो चेंज में रखेंगे कॉपी
Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों से 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी प्रकरणों का निस्तारण 15 जुलाई तक होगा। बोर्ड सचिव ने निर्देशित किया है कि यदि उत्तर पुस्तिका में कोई...
प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं से 19 मई तक स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए उसका परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होना है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि यदि किसी उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पायी जाती है, तो पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के बाद ही प्रकरण को 'नो चेंज' की श्रेणी में रखा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के बाद उनमें दिए गए अंकों का मिलान गणक पंजिका, अंकपत्र, ओएमआर (एवार्ड) से कराने के बाद कोई परिवर्तन न होने पर ही 'नो चेंज' की सूचना भेजी जाएगी।
सचिव ने निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट से आदेशित उत्तर पुस्तिका प्रस्तुत करने के पूर्व उन पर विषय विशेषज्ञ से भली-भांति आख्या ली जाएगी तथा अपरिवर्तित प्रकरणों में 'नो चेंज' भेजने के पूर्व गणक पंजिका से मिलान कर सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षार्थी को सूचित किए गए अंक सही हैं, जिससे किसी प्रकार की विसंगति न रहे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।