सेना ने आम आदमी की सोच के हिसाब लिया बदला: राजेंद्र गुप्त
Prayagraj News - प्रयागराज में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र गुप्त ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आम आदमी की भावना को समझते हुए सेना ने उचित जवाब दिया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मालिक' के...
प्रयागराज। मशहूर अभिनेता एवं देश के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र गुप्त ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि उस हमले के बाद जो पीड़ा आम आदमी की थी, वहीं सोच मेरी भी रही। मैं भी इस देश का आम आदमी ही हूं। जनता चाहती थी कि पाकिस्तान से बदला लिया जाएगा, इसलिए सेना के जांबाज जवानों ने उसी तरह आतंकियों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जुलाई में फिल्म मालिक रिलीज होने जा रही है, जिसमें अभिनेता राजकुमार राव के साथ मेरी भी भूमिका महत्वपूर्ण है। पहली बार प्रयागराज आने से उत्साहित अभिनेता ने कहा कि एनएसडी में पढ़ाई के दौरान अक्सर इलाहाबाद चर्चा के केंद्र में रहता था।
उस समय सत्यव्रत सिन्हा से आनंद भवन, धर्मवीर भारती की गुनाहों का देवता व परिमल संस्था की साहित्यिक गतिविधियों पर खूब बातें हुआ करती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।