Basic Facilities Lacking in Ghalibpur Village Residents Demand Action शुद्ध पेयजल के लिए जूझ रहे गालिबपुर के वाशिंदे, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBasic Facilities Lacking in Ghalibpur Village Residents Demand Action

शुद्ध पेयजल के लिए जूझ रहे गालिबपुर के वाशिंदे

Mau News - ग्राम गालिबपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण शुद्ध पेयजल और खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। ओवरहेड टैंक का निर्माण होने के बावजूद उसका संचालन नहीं हो रहा है, जिससे पानी की गुणवत्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
शुद्ध पेयजल के लिए जूझ रहे गालिबपुर के वाशिंदे

मऊ। रानीपुर के ग्राम पंचायत लरेवां अंतर्गत ग्राम गालिबपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण बदहाल मार्ग के साथ ही शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ओवरहेड टैंक का निर्माण होने के बावजूद संचालन नहीं होने से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। पाइपलाइन भी कई जगह जमीन के ऊपर खुला होने से उसमें जीव-जंतुओं के घुसने का डर बना है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ओवरहेड टैंक का संचालन शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

रानीपुर ब्लाक के ग्राम गालिबपुर की आबादी लगभग एक हजार से अधिक है। ग्रामीणों ने बताया गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ओवरहेड टैंक का निर्माण तीन साल से अधर में लटका हुआ है। वहीं ठेकेदार द्वारा पाइप बिछाने का कार्य भी आधा अधूरा किया गया है। पानी सप्लाई के लिए पाइप को पक्की सड़क तोड़कर नीचे डाला गया है, जिसके चलते मार्ग की हालत खराब हो गई है। वहीं, पाइप बिछाने के बाद पाइप ज्वाइंट करने की बजाय सभी जोड़ खुला हुआ है, जिससे पाइप के अंदर कीड़े आदि छोटे जंतु के अंदर प्रवेश करने की सम्भावना है, जिससे पानी की शुद्धता भी भविष्य में खतरे में पड़ सकती है। वहीं, गांव में जलनिकासी की भी समस्या विकराल है। इस बीच सफाईकर्मी की उदासीनता के चलते बनी छोटी-छोटी नालियों की सफाई नहीं होने से जगह-जगह जाम पड़ी है। ऐसे में पानी का बहाव नहीं होने से उसमें दुर्गंध उठ रही है। ग्रामीणों ने गांव में समुचित जलनिकासी के लिए पक्की नाली निर्माण कराने के साथ ही ओवरहेड टैंक का संचालन अतिशीघ्र शुरू कर शुद्ध पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचाने की मांग की है। रास्ते पर लटक रहे बिजली के तार से दुर्घटना की आशंका ग्राम पंचायत लरेवा अंतर्गत गालिबपुर गांव के प्रवेश मुख्य मार्ग गालिबपुर-अब्दुल्लाहपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाल में है। यही नहीं मार्ग के ऊपर से लटक रहे बिजली के तार से हादसे का अंदेशा रहता है। तार के काफी नीचे लटकने से इस मार्ग से सामान लदे बड़े वाहनों को लेकर निकलने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस बाबत ग्रामीणों ने विभाग से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है। गालिबपुर गांव में बने अमृत सरोवर से उड़ रही धूल ग्राम पंचायत लरेवा अंतर्गत गालिबपुर गांव में लाखों रुपये खर्च कर अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है, लेकिन अब भी स्थिति ये है कि यह सरोवर पानी के अभाव में पूरी तरह से सूख गया है। इसके चलते इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पशु-पक्षियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, अमृत सरोवर का कार्य पूरा नहीं होने से भी लोगों में रोष बना हुआ है। गांव में अमृत सरोवर का निर्माण हुआ तो लोगों को लगा कि अब इस सरोवर में बराबर पानी मिलेगा, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ इसमें से धूल उड़ रही है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में पशु पालकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। हमारी भी सुनें गांव के प्रमुख मार्ग पर काफी नीचे लटक रहे बिजली के नंगे तार से खतरे की आशंका बनी रहती है। वहीं गालिबपुर अब्दुल्लाहपुर सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - तेजबहादुर राम गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। गांव में कई जगह हैंडंपप खराब पड़े हैं, रास्ते बदहाल हैं, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं पर किसी का भी ध्यान नहीं है। - गौतम कुमार गांव में सबसे प्रमुख समस्या पेयजल की है। शुद्ध पेयजल के लिए सुदृढ़ व्यवस्था न होने से गर्मी के मौसम में पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पानी सप्लाई के लिए बिछाए गए पाईपों का जोड़ खुला होना चिंताजनक है। - विनय उर्फ पप्पू यादव गांव में समुचित जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। वहीं जगह-जगह छोटी-छोटी बनी नालियों की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। सभी नालियां बजबजा रहीं हैं और दुर्गंध उठ रही है, जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। - लालदेव गांव में साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति है। इस बाबत शिकायत के बाद भी कोई भी सुनने वाला नहीं है। सफाईकर्मी तो तैनात है, लेकिन कभी-कभार ही सफाई होती है। ऐसे में स्थित बद से बदतर हो जाती है। - रामअनुज गांव में जल निकासी भी प्रमुख समस्याओं में शुमार है। वहीं, जाम नालियों की सफाई नहीं होने से ग्रामणों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण कराने के साथ ही सफाई की व्यवस्था अतिआवश्यक है। - नागेन्द्र कुमार विभाग से पत्राचार जारी गालिबपुर गांव की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। ओरवहेड टैंक का संचालन और रास्ते पर झूल रहे बिजली के तार को दुरुस्त करने के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। -कुसुमी देवी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत लरेवां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।