Raigarh Police Foils Cattle Smuggling Attempt One Arrested रायडीह में पुलिस ने गोवंशीय मवेशी तस्कर किया गिरफ्तार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRaigarh Police Foils Cattle Smuggling Attempt One Arrested

रायडीह में पुलिस ने गोवंशीय मवेशी तस्कर किया गिरफ्तार

रायडीह पुलिस ने रविवार को मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने एक पिकअप को जप्त करते हुए तस्कर अमेरुल खान को गिरफ्तार किया। वह छत्तीसगढ़ से गुमला की ओर नौ गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 18 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
रायडीह में पुलिस ने गोवंशीय मवेशी तस्कर किया गिरफ्तार

रायडीह, प्रतिनिधि। रविवार की सुबह रायडीह पुलिस ने मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप को जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमेरुल खान ग्राम बरगीडांड़,थाना रायडीह के निवासी के रूप में हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप (जेएच19ई9986) में नौ गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से गुमला की ओर तस्करी के लिए ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना के समीप जांच चौकी लगाकर वाहनों की निगरानी शुरू की गई।कुछ

समय बाद जब संदिग्ध वाहन चेक पोस्ट के पास पहुंचा ,तो पुलिस को देखकर बैरेकेटिंग तो ड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को भलमंडा के पास रोका गया। वाहन की जांच में नौ अवैध गोवंशीय पशु लदे पाए गए। पुलिस ने पिकअप वाहन सहित सभी मवेशियों को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ रायडीह थाना में गोवंशीय पशु तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।