DU PG, BTech admission 2025: डीयू ने पीजी और बी.टेक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की, अभी करें अप्लाई
Delhi University PG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और बी.टेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Delhi University PG, BTech Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और बी.टेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 16 मई 2025 से हुई है तो वहीं बी.टेक कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 17 मई 2025 से हुई है। डीयू में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को CSAS के आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाना होगा। डीयू पीजी बी.टेक एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 तय की गई है।
डीयू की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि पीजी कोर्सेज में एडमिशन सीयूईटी (पीजी)-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। उम्मीदवारो को पीजी बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025-26 में प्रकाशित पात्रता मानदंड के अनुसार आवंटन किया जाएगा।
बी.टेक में तीन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला-
इस बार भी विशेष रूप से डीयू की बी.टेक एडमिशन प्रक्रिया कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन कोर्सेज के लिए आयोजित की जा रही है। बी.टेक में प्रवेश के लिए जेईई (मेन)-2025 (पेपर-1) में प्राप्त कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के आधार पर आवंटन किया जाएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे पंजीकरण के समय सभी निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें और समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें। इससे न केवल आवेदन प्रक्रिया में आसानी होगी, बल्कि किसी भी असुविधा से बचा जा सकेगा।
डीयू ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संबंधित बुलेटिन्स को अवश्य प इसमें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS PG)-2025 के लिए न्यूनतम पात्रता, कोर्सेज विशेष पात्रता और आवंटन की प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश दिए गए हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।