fire broke out in lucknow s mohan hotel smoke in 17 rooms 30 people rescued by breaking windows लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; खिड़कियां तोड़ निकाले गए 30 लोग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfire broke out in lucknow s mohan hotel smoke in 17 rooms 30 people rescued by breaking windows

लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; खिड़कियां तोड़ निकाले गए 30 लोग

चार मंजिला होटल के 17 कमरों में 30 लोग ठहरे थे। भूतल पर स्थित बेस किचन में आग लग गई। किचन से धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। तब पुलिस को सूचना दी। किचन की आग से पूरे होटल में धुआं भर गया। यात्री कमरों में फंस गए।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊSun, 18 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; खिड़कियां तोड़ निकाले गए 30 लोग

लखनऊ के चारबाग स्थित मोहन होटल में शनिवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन में लगी आग से होटल के सभी कमरों में धुआं भर गया और 17 कमरों में ठहरे 30 लोग फंस गए। दम घुटने लगा तो होटल में ठहरे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला।

हजरतगंज के न्यू बेरी रोड निवासी अनिल कुमार अग्रवाल मोहन होटल चलाते हैं। शनिवार को चार मंजिला होटल के 17 कमरों में 30 लोग ठहरे थे। भूतल पर स्थित बेस किचन में आग लग गई। किचन से धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। किचन की आग से पूरे होटल में धुआं भर गया। किचन से लपटें बाहर तो नहीं निकली लेकिन ठहरे यात्री कमरों में फंस गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची। अग्निशमन टीम ने चार दमकल के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि धुआं इतना ज्यादा था कि लोग कमरे से निकल नहीं पा रहे थे। आग के कारणों की जांच सुबह की जाएगी। फायर एनओसी के बारे में बगैर रिकार्ड देखेंगे।

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 लाख रुपए है बाकी

शीशे तोड़ खोली खिड़कियां

फायर विभाग की टीम ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पर चढ़कर होटल के कमरों के शीशे तोड़े तथा खिड़कियां खोलीं। होटल के 17 कमरे ठहरे सभी 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। धुआं कम होने पर जवानों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली

धुएं से होटल में ठहरे लोगों का घुटने लगा दम

मोहन होटल में शनिवार रात 12 बजे फायर अलार्म सुनते ही लोगों के होश उड़ गए। होटल में मौजूद लोग भागकर कमरे से बाहर निकले तो धुआं भरा था। लोग चीख पुकार मचाने लगे। लोगों का दम घुटने लगा। दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर धुआं बाहर निकाला। करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई।

पश्चिम बंगाल के सियालदाह निवासी श्याम दास ने बताया कि वह कमरा नंबर 197 में ठहरे थे। वह सो रहे थे। अचानक होटल में फायर अलार्म सुन नींद खुली। बाहर आए तो गैलरी में धुआं भरा था। एक बार लगा कि अब जान नहीं बच पाएगी। तभी दमकल की टीम और और होटल स्टाफ ने उन्हें व होटल में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला। तब जाकर जान में जान आई। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक चार दमकल की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया है। खाना बनाते समय चिमनी में आग लगी थी। आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। बाहर भागने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग दहशत में आ गए, जिन्हें दमकलकर्मियों ने संभाला।

ये भी पढ़ें:अदाणी पावर से यूपी खरीदेगा 1500 मेगावॉट बिजली, मिर्जापुर में लगेगा पावर प्लांट

पहले हुए अग्निकांड

-5 सितंबर 2022 : हजरतगंज के होटल लेवाना सुइट्स में आग लगने से 4 की मौत 10 घायल

-13 अप्रैल 2022 : सेवी ग्रैंड होटल में आग से सौ लोग फंसे

-19 जून 2018 : एसएसजे और विराट होटल में आग लगने से आठ की मौत कई घायल

-19 फरवरी 2018 : अवध इंटरनेशनल में आग कई फंसे