माटीकला टूल किट के लिए आवेदन छह जून तक
Shravasti News - श्रावस्ती में माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के तहत कुम्हारों और परम्परागत कारीगरों को निशुल्क विद्युत चालित मशीनें दी जाएंगी। 2025-26 में 25 लाभार्थियों को चाक का वितरण किया जाएगा। आवेदन 15 जून तक...

श्रावस्ती। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया है माटीकला टूल किट्स वितरण योजना से कुम्हारों और माटी कला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को निशुल्क विद्युत चालित मशीन उपलब्ध कराया जाता है। योतना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का निशुल्क वितरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून तक मोटी कला बोर्ड के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन होंगे। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि में आवेदन कर सकता है। चयनित लाभार्थियों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द बहराइच में तीन दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।