60 घंटों से दर्जनों गांव अंधेरे में, आक्रोश
Bahraich News - रुपईडीहा में आंधी ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। पिछले तीन दिनों से कई गांव अंधेरे में हैं, जिससे ग्रामीणों की स्थिति खराब हो गई है। गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और बिजली विभाग...

रुपईडीहा, संवाददाता। आंधी ने जिले की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। अधिकतर गांवों में तीन दिन से बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। ब्लॉक नवाबगंज के नेपाल सीमा से सटे दर्जनों गांव बीते 60 घंटों से अंधेरे में डूबे हैं। भीषण गर्मी में ग्रामीणों की हालत बदतर होती जा रही हैं। गर्मी के कारण बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हो रही हैं। बिजली के सभी उपकरण शोपीस बने हैं, इतना ही नहीं लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण दूसरे इलाकों में जाकर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय तक शिकायत की मगर कोई सुनने वाला नहीं है।
नेपाल से सटे हुए गांव निबिया, मनवरिया, सीतापुरवा, रानीपुरवा, सहजना, जैतापुर, गोपालपुर, बंजरिया, खरिहनिया, मोहनापुर, तिगड़ा, तिगड़ी, संकल्पा, निधिनगर व टिकुईया सहित दर्जनों गांवों में तीन दिनों से धुप अंधेरा छाया है। नेपाल सीमा से सटे इन गांवों में आंधी के दौरान बिजली के खम्भे गिरने से कई स्थानों पर तार व ट्रांसफार्मर तक टूटकर गिर गए हैं। मगर तीन दिन गुजरने के बावजूद बिजली विभाग ने अभी तक गांवों के गिरे खंभों को दोबारा लगाने का काम नहीं शुरू किया है। इस क्षेत्र के ग्रामवासी ओमकार, अर्जुन, मोहम्मद अहमद, होलीराम, पवन सिंह, रमेश सिंह, आकाश पाठक, विनोद पाठक, मिहीलाल, रवि, गौतम, राजेन्द्र यादव आदि ग्रामवासियों ने अविलंब विभाग से पोल लगाकर बिजली देने की मांग की है। उधर बिजली का हाल लेने वाले अधिकारी कर्मचारी सब स्टेशन से गायब हैं। सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। एसडीओ नानपारा के मोबाइल नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज से बाहर बता रहा है। ग्रामीण दशरथ, सोने लाल आदि का कहना है कि क्षेत्र के जेई राम गोपाल अनमोल से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन भी नहीं मिल रहा है। कई ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय तक शिकायत की मगर बिजली अपूर्ति को बहाल करने के लिए कर्मचारी नहीं आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।