Two Motorcycles Stolen in Baheri Police Initiate Investigation अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Motorcycles Stolen in Baheri Police Initiate Investigation

अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी

बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। राम आशीष शर्मा ने थाने में शिकायत की कि वह मेला देखने गए थे और उनकी बाइक गायब हो गई। दूसरी घटना में विपिन कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी

बहेड़ी। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी कर ली गयी। थाना क्षेत्र के वनडिहुली गांव के छतर शर्मा के पुत्र राम आशीष शर्मा ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि लोरिक महोत्सव में अंतिम रात बाइक से मेला देखने गया था। बाइक स्टैंड और मेले में ज्यादा भीड़ होने के कारण मैं अपनी बाइक स्टैंड से बाहर रात करीब 12:30 बजे लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने चला गया। करीब तीन बजे वापस आने पर उसे जगह से बाइक गायब थी। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के दोहट नारायण के चंद्रदेव पोद्दार के पुत्र विपिन कुमार पोद्दार ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने आवेदन में बताया कि मेरी दुकान नौडेगा पुल के पास है। रोज की तरह मैं अपनी दुकान बंद कर दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा करता था। 12 मई की सुबह जब सोकर उठा तो अपनी बाइक गायब पायी। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।