Quality Education Claims Questioned as Teachers Caught Using Mobile Phones in Class विद्यालय अवधि में मोबाइल देख रही शिक्षिका से शोकॉज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsQuality Education Claims Questioned as Teachers Caught Using Mobile Phones in Class

विद्यालय अवधि में मोबाइल देख रही शिक्षिका से शोकॉज

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददातास्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती बन्गरा गांव के नारायण ग्वाला की पुत्री रजनी कुमारी उम्र 20 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 17 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय अवधि में मोबाइल देख रही शिक्षिका से शोकॉज

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का दावा कहीं न कहीं खोखला साबित हो रहा है। प्रातः कालीन सत्र में विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जहां शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के समय में विद्यालय में ही बेंच डेस्क आदि पर पैर पसार कर मोबाइल चलाना या फिर सो जाना अपने आप में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बहरहाल, शिक्षकों के एक ग्रुप में इससे जुड़े फोटो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग चुप्पी साधे है। इधर, इस संदर्भ में जीरादेई के बीईओ मुरारी कुमार ने बताया कि संबंधित विशिष्ट शिक्षिका से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बहरहाल, जीरादेई शिक्षक ग्रुप में यह खबर पूरी तरह शुक्रवार को वायरल होते रहा, और शिक्षक इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट भी करते रहे। बताया जा रहा कि जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलईपुर में 7 मई को सुबह 10 बजे यानी भोजन अवकाश के बाद वाली घंटी में विशिष्ट शिक्षिका विद्यालय के कार्यालय कक्ष में बेंच पर पैर पर पैर चढ़ाकर मोबाइल देखने लगी। यही नहीं, शिक्षिका मोबाइल देखते-देखते सो भी गई। उनकी घंटी कहां है, उनका क्लास कहां है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं था। मोबाइल देखते देखते वह उसी पोजिशन में सो गई। बताया जा रहा कि उस समय उनकी क्लास के बच्चे शोर गुल मचा रहे थे। कुछ छात्र-छात्राएं बाहर घूम रहे थे लेकिन शिक्षिका के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। विद्यालय संचालन अवधि में शिक्षिका जिस स्थान पर मेज पर पैर पर पैर चढ़ाकर मोबाइल देख रही हैं। संभावना जताई जा रही कि वह या तो विद्यालय का कार्यालय कक्ष है या फिर प्रधानाध्यापक का कार्यालय कक्ष हो सकता है। वायरल तस्वीर में खींचे गए फोटो में यह साफ देखा जा सकता कि उस वक्त सुबह के 10 बजकर 2 मिनट हो रहे थे। 7 मई बुधवार की तारीख है। इसी के साथ मध्य विद्यालय बलईपुर का नाम, अक्षांश व देशांतर भी स्पष्ट रूप से फोटो में देखा जा सकता है। शिक्षक ग्रुप से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशिष्ट शिक्षिका की मनमानी इस कदर हावी है कि विद्यालय में कोई उनसे बोलना नहीं चाहता है। वह तरह-तरह की बातें करके धमकाती रहती हैं। हांलाकि, वायरल फोटो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।