जेठ की दोपहरी में गर्म हवाओं के थपेड़ों से झुलस रहा चेहरा
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृत युवती बन्गरा गांव के नारायण ग्वाला की पुत्री रजनी कुमारी उम्र 20 वर्ष...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ज्येष्ठ माह अभी शुरू हुआ नहीं कि भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। ज्येष्ठ माह के तीसरे दिन ही गुरुवार को चिलचिलाती धूप के कारण दिन के 8-9 बजते-बजते घर से निकलना मुश्किल हो गया। जेठ की भरी दोपहरी में गर्म हवाओं के थपेड़ों से बाजर निकले लोगों का चेहरा झुलस रहा है। तेज धूप व गर्म हवाओं ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रख दिया है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में दोपहर 12 बजते-बजते बाजार में एक प्रकार से सन्नाटा पसर गया। मौसम की तल्खी का आलम यह रहा कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी का आलम है कि दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा दिख है। दुकानदार ग्राहकों की राह तकते रह जाते हैं। तेज धूप व गर्म हवाओं के चलते लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। बहरहाल, पिछले सप्ताह हुई बारिश व बादलों की आवाजाही ने कुछ राहत दी थी। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकी। पिछले दो-चार दिनों में एक बार फिर तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दुकान के आगे लगाया पर्दा शहर के दरबार रोड, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़, बबुनिया रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, श्रीनगर रोड आदि मार्गों में फुटपाथ पर दोनों तरफ दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदार खुद को तेज धूप से बचाने के लिए दुकान के आगे पर्दा लगाए ग्राहकों के आने की प्रतीक्षा करते रहे। बढ़ते तापमान के कारण आमजन जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। जो लोग जरूरी कार्यों से बाहर निकल भी रहे हैं, वे रास्ते में जहां भी छांव मिल रही है, वहीं कुछ देर ठहर जा रहे हैं। जूस व ठंडे की होने लगी बिक्री तेज शहर के जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, मालवीय चौक, मोती स्कूल पोखरा, आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे कई लोग धूप से बचने के लिए इकट्ठा होते दिख जा रहे हैं। बाजार निकले लोग गले को तर रखने के लिए नारियल पानी से लेकर जूस, कोल्ड ड्रिक्सं, सत्तू का घोल, ईंख का जूस आदि पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बिजली की समस्या से भी लोग आजिज भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौनी ने परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है। हर घंटे-दो घंटे पर बिजली गुल हो जा रही है। सबसे अधिक परेशानी रात के समय हो रही है, जब घंटों तक बिजली गुल हो जा रही है। इससे बच्चों व बुजुर्गों के लिए रात काटना सबसे अधिक मुश्किल भरा रह रहा है। कई मोहल्ले में लो वोल्टेज व बिजली की ट्रिपिंग इस भीषण गर्मी में जानलेवा साबित हो रही है। लोग रात हो या दिन बिजली नहीं रहने से पंखा झेलने को विवश हैं। ज्येष्ठ माह में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंखमिचौनी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।