वॉट्सऐप, ओटीटी या ईमेल के जरिए होने वाले स्कैम से बचाएगा एयरटेल, फ्री AI सर्विस का कमाल airtel launches ai powered fraud detection tool will keep users safe from various online scam, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel launches ai powered fraud detection tool will keep users safe from various online scam

वॉट्सऐप, ओटीटी या ईमेल के जरिए होने वाले स्कैम से बचाएगा एयरटेल, फ्री AI सर्विस का कमाल

एयरटेल ने अपनी फ्रॉड डिटेक्शन सर्विस को शुरू किया है। कंपनी इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स को इंटरनेट पर मौजूद मलीशियस वेबसाइट्स के अलावा ओटीटी ऐप्स, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और मेसेजिंग ऐप्स के जरिए होने वाले स्कैम से सेफ रखेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
वॉट्सऐप, ओटीटी या ईमेल के जरिए होने वाले स्कैम से बचाएगा एयरटेल, फ्री AI सर्विस का कमाल

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं। इन स्कैम में ज्यादातर यूजर्स के पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट को निशाना बनाया जाता है। यूजर्स की इसी चिंता को दूर करने के लिए एयरटेल ने अपनी फ्रॉड डिटेक्शन सर्विस को शुरू किया है। कंपनी इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स को इंटरनेट पर मौजूद मलीशियस वेबसाइट्स के अलावा ओटीटी ऐप्स, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और मेसेजिंग ऐप्स के जरिए होने वाले स्कैम से सेफ रखेगी।

कंपनी ने बताया कि यह सर्विस एआई पावर्ड है और यूजर्स को स्कैम से बचाने के लिए इसमें मल्टी-टियर्ड इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म का यूज किया गया है। यह फ्रॉड डिटेक्शन टूल अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर डोमेन फिल्टर करके मलीशियस वेबसाइट को ब्लॉक करता है।

Airtel

रियल-टाइम में करता है मलीशियस वेबसाइट्स को ब्लॉक

एयरटेल का यह फ्रॉड डिटेक्शन टूल रियल-टाइम में नुकसान पहुंचा सकने वाली वेबसाइट्स की पहचान करके उन्हें ब्लॉक करता है। यह सर्विस ओटीटी ऐप्स, ईमेल प्लैटफॉर्म्स, वेब ब्राउजर्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मके साथ वॉट्सऐप, टेलिग्राम और एसएमएस के जरिए होने वाले स्कैम्स को भी रियल-टाइम में डिटेक्ट और ब्लॉक करते यूजर्स की सेफ्टी को पक्का करता है।

कंपनी ने बताया कि जब भी कोई एयरटेल यूजर मलीशियस वेबसाइट को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है, तो फ्रॉड डिटेक्शन टूल उस पेज को लोड होने से रोक देता है और यूजर को एक अलग पेज पर रीडायरेक्ट कर देता है, जिसमें पेज को ब्लॉक करने का कारण बताया जाता है।

सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ऑटो-इनेबल्ड

एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, 'हमारा एआई-बेस्ड टूल इंटरनेट ट्रैफिक को स्कैन करता है, ग्लोबल रिपॉजिटरी और रियल-टाइम में हमारे खुद के खतरे वाले डेटाबेस की जांच करता है और फ्रॉड करने वाली वेबसाइट्स को ब्लॉक करता है।'

ये भी पढ़ें:सैमसंग और वनप्लस के 5G फोन पर गजब की डील, 3 हजार रुपये तक कम हुई कीमत

सर्विस की उपलब्धता के बारे में कहा यह सिस्टम एयरटेल के सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ऑटो-इनेबल्ड होगा। खास बात है कि इस सर्विस के लिए कंपनी कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं लेगी। इस सर्विस की शुरुआत हरियाणा सर्कल से हो गई है। जल्द ही इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी रोलआउट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।