Donald Trump says Achieved huge success India Pakistan issue for which never get credit क्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? डोनाल्ड ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says Achieved huge success India Pakistan issue for which never get credit

क्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? डोनाल्ड ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे

भारत ने साफ किया कि पाकिस्तान की ओर से कोई गोलीबारी नहीं होनी चाहिए, वरना इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा। पाकिस्तान को अपनी धरती से भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को रोकना होगा।

Niteesh Kumar भाषाSat, 17 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
क्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? डोनाल्ड ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः परमाणु इस्तेमाल था। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से इंटरव्यू में कहा, 'यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है कि इसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा। वे बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। उनमें जरा भी समानता नहीं है। वे आक्रोशित थे।' ट्रंप से पश्चिम एशिया की उनकी यात्रा से पहले की विदेश नीति की कुछ सफलताओं का जिक्र करते हुए पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत और पाकिस्तान को फोन किया था। ट्रंप ने जवाब दिया, 'हां, मैंने किया था।'

ये भी पढ़ें:खुद का 'बिग बॉस' लेकर आ रहे ट्रंप? नागरिकता के लिए करने पड़ सकते हैं ऐसे-ऐसे काम
ये भी पढ़ें:शांति वार्ता के बाद रूस ने तेज कर दिए हमले, यात्रियों पर गिरा दिया बम; 9 की मौत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'क्या आपने देखा कि यह संघर्ष किस दिशा में जा रहा था? यह जैसे को तैसा की तरह था। यह गहराता जा रहा था। मेरा मतलब है कि मिसाइलों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा था। दोनों मजबूत हैं। लिहाजा अगले जिस चरण पर यह पहुंचने वाला था, आप जानते हैं कि वह क्या है? ‘एन’। इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा कि क्या एन शब्द का मतलब न्यूक्लियर है? ट्रंप ने कहा, 'यह एन शब्द है। यह बहुत बुरा शब्द है, है न? कई मायनों में। परमाणु अर्थ में इस्तेमाल किया जाने वाला एन शब्द, सबसे बुरी चीज हो सकती है। मुझे लगता है कि वे बहुत करीब थे। नफरत बहुत ज्यादा थी। मैंने कहा कि हम व्यापार के बारे में बात करेंगे। हम बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं।'

टैरिफ को लेकर ट्रंप ने फिर साधा निशाना

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैं व्यापार का उपयोग हिसाब बराबर करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं। वे व्यापार को लगभग असंभव बना देते हैं। क्या आपको मालूम है कि वे अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं? इस मुद्दे पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या भारत के साथ सौदा जल्द ही होने वाला है, तो उन्होंने कहा, 'हां, यह जल्द ही होगा। मुझे कोई जल्दी नहीं है। देखिए, हर कोई हमारे साथ सौदा करना चाहता है।'

पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दक्षिण कोरिया एक सौदा करना चाहता है। लेकिन, मैं हर किसी के साथ डील नहीं करना चाहता। मैं बस सीमा तय करने जा रहा हूं। मैं कुछ और सौदे करूंगा। 150 देश हैं जो सौदे करना चाहते हैं।' पिछले कुछ दिनों में यह 7वीं बार है जब ट्रंप ने यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म कराने में मदद की। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8-9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। ट्रंप ने 10 मई को घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।