Traditional Art Workshop Launched in Lucknow to Preserve Indian Culture इटावा में पारंपरिक चौक पूरन कार्यशाला का शोरावाल स्कूल में हुआ शुभारंभ, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTraditional Art Workshop Launched in Lucknow to Preserve Indian Culture

इटावा में पारंपरिक चौक पूरन कार्यशाला का शोरावाल स्कूल में हुआ शुभारंभ

Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और बालिका इंटर कॉलेज ने पारंपरिक चौक पूरन कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य सुमन यादव ने दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नई पीढ़ी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में पारंपरिक चौक पूरन कार्यशाला का शोरावाल स्कूल में हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ और श्री शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में सृजन कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत पारंपरिक चौक पूरन कार्यशाला शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य सुमन यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने सात दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ना और परिचित कराना है, साथ ही भारतीय संस्कृति में लुप्त होती जा रही हमारी उन समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करना भी है जिससे हमारी अपनी पहचान जुड़ी है। इस अभिनव प्रयोग के अंतर्गत पारंपरिक चौक पूरन चित्रकला की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका मयूरी शर्मा ने कहा कि लोक कला और लोक विधाएं हमारी आत्मा है, हमारी पहचान है। हम अपनी पहचान को जब तक संरक्षित नहीं करेंगे तब तक हम न तो आत्मनिर्भर होंगे और न ही शक्तिशाली। उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के माध्यम से परंपराओं की बारीकियों को सीख कर सभी प्रशिक्षु न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि उनके भीतर कला के प्रति एक रुझान भी पैदा होगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मुंबई से आयीं वरिष्ठ चित्रकार श्वेता जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में वीरेंद्र जैन, बबिता सिंह, आसिंधु कुमारी, रीता कुमारी, रिंकी कुमारी, रचना अग्रवाल, अनामिका वर्मा, डा. बिन्दू मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।