मांझी के अटल घाट का सांसद ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं अन्य दाउदपुर(मांझी)। मांझी के रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणरत अटल घाट का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरीक्षण किया व मौके पर मौजूद...

दाउदपुर(मांझी)। मांझी के रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणरत अटल घाट का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरीक्षण किया व मौके पर मौजूद अभियन्ता व संवेदक को घाट से नीचे पानी की सतह तक पक्का सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया। इससे पहले रामघाट सांसद ने स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की। निरीक्षण के क्रम में सांसद ने अटल घाट पर बन रहे अटल स्मृति भवन,चेंजिंग रूम,पुलिस चौकी कक्ष, शौचालय, फुटपाथ तथा पार्क व स्ट्रीट लाइट आदि का विधिवत मुआयना किया तथा जानकारी ली। उन्होंने अभियन्ता,संवेदक व स्थानीय लोगों से बातचीत करके घाट से नीचे सरयू के पानी तक स्नानार्थियों के पहुंचने के लिए प्रत्येक पहलुओं पर विचार -विमर्श किया व घाट को और अधिक सुगम बनाने की सलाह दी।
सांसद ने बहोरन सिंह के टोला के सामने निर्मित रामजानकी मन्दिर को फुटपाथ से जोड़ने और उसे आकर्षक बनाने का संकल्प व्यक्त किया। सांसद ने रेल पुल की सुरक्षा के लिए बनाये जा रहे बोल्डर पीचिंग वाले बांध को भी श्रद्धालुओं के लिहाज से सुगम बनाने की बात कही। सांसद के निरीक्षण के दौरान वुडको के अभियन्ता आनन्द मोहन सिंह व संवेदक रामानुज शर्मा के अलावा बीडीओ रंजीत सिंह,संत रामप्रिय दास,हेम नारायण सिंह,हरिमोहन सिंह गुड्डू,प्रो शिवाजी सिंह,मकेश्वर सिंह,मनोज प्रसाद,रंजन शर्मा,अमरजीत सिंह,अमरनाथ तिवारी,अंकित सिंह राणा, नागेन्द्र ठाकुर,राजनाथ ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। वेतन भुगतान का आदेश दिए जाने पर मंत्री को दी बधाई दरियापुर। सरकार द्वारा शीघ्र बकाए वेतन के भुगतान का आदेश दिए जाने को लेकर प्रखंड के शिक्षकों ने मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को बधाई दी हैं। शिक्षकों ने कहा है कि बकाए वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षक संघ ने मंत्री से पहल करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद मंत्री मंटू सिंह ने पहल करते हुए शिक्षा मंत्री से मिल कर शिक्षकों की समस्या रखी तब जाकर वेतन भुगतान का आदेश निर्गत हुआ।शिक्षक संघ ने मंत्री की सराहना करते हुए कहा है कि इनकी पहल से सभी शिक्षकों के घर खुशहाली है। मंत्री को बधाई देने वालों में अशोक प्रसाद राय,रवि प्रकाश,पुलिस महतो,उमेश राम,रौशनी कुमारी,ममता पटेल,नीतू सिंह,राजेश शर्मा,मोजाहेब हुसैन,मुमताज आलम,जय प्रकाश राय आदि शामिल हैं। -- बीएलओ की ट्रेनिंग में योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पर दिया गया जोर 14 गड़खा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को ट्रेनिंग लेते बीएलओ गड़खा/ दिघवारा, एसं/ निसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को बीएलओ ट्रेनिंग दी गई। बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रत्नेश रवि की अध्यक्षता में आयोजित इस ट्रेनिंग में प्रखंड के 207 से 307 तक के बीएलओ ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ को बताया गया। मतदाता सूची के अद्यतन और संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया को समझाते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें अपने कार्यों के लिए तैयार किया गया। छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी। प्रपत्र 6, 6 ए, 6 बी और 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके प्रयोग, सत्यापन की विधि और मोबाइल एप से काम करने की प्रक्रिया समझाई गई। सभी फॉर्म त्रुटिरहित और सही जानकारी के साथ कैसे भरे जाएं, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। उधर दिघवारा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को आखिरी दिन निर्धारित बूथों के बीएलओ को एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बारीकी से प्रपत्र 6,6 ए ,6 बी,7 व 8 के बारे में बतलाया गया।सभी बीएलओ को मतदाता होने की अर्हता एवं मतदाता की पात्रता पूरा न करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं इस प्रशिक्षण में प्रपत्र 7 पर विशेष जोर दिया गया। इस तरह मंगलवार से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दिनों के भीतर कुल 102 बूथों के बीएलओ को ट्रेनिंग दी गयी और सभी को पारदर्शी तरीके से कार्य करने के बारे में विस्तार से बताया गया।बीडीओ अमर नाथ ने सभी बीएलओ को कहा कि सभी बीएलओ अपने कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें ताकि किसी तरह की कोई शिकायत न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने पर विशेष सावधानी बरती जाए।बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने अपने वोटर लिस्ट का लिंगानुपात ठीक करने की बात कही।उन्होंने कहा कि लिंगानुपात ठीक होने पर अधिक से अधिक महिला वोटरों को वोट देने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मास्टर ट्रेनर नसीम अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अद्यतन करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। योग्य मतदाता छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता जुटे नहीं की तर्ज पर सभी बीएलओ को अपना काम पूरा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।