Aurangabad Residents Demand Action Against Encroachment and Assault Near Hospital अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई की मांग, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad Residents Demand Action Against Encroachment and Assault Near Hospital

अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई की मांग

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सदर अस्पताल के पास अतिक्रमण कर दुकान चलाने और एक लड़की के साथ मारपीट करने के मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सदर एसडीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई की मांग

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सदर अस्पताल के समीप अतिक्रमण कर दुकान चलाने और एक लड़की के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सदर एसडीओ को आवेदन देते हुए अतिक्रमण हटाने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की गई है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने आवेदन देते हुए कहा है कि कुछ दुकानदार सदर अस्पताल के आस-पास अतिक्रमण कर दुकान चला रहे हैं। एक लड़की के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आई है। अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

इसके साथ ही कई लोग स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रशासन के स्तर से दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।