इटावा में जिला अस्पताल में मरीजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
Etawah-auraiya News - कांग्रेस ने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है। शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों की...

कांग्रेस ने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है और कहा है कि मरीजों के साथ बदसलूकी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया गया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान के नेतृत्व में कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन दिया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलवाला है और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। मरीज और तीमारदारो के साथ गलत व्यवहार किया जाता है और अब तो उनके साथ मारपीट भी की जाती है।
इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने गुरुवार को हुई मारपीट की घटना की जांच कराके जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर शहर कांग्रेस के नेताओं ने मरीजों को ठंडे पानी की बोतलों का वितरण भी कियाद्ध इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शोजब रिजवी, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान, हरेंद्र सिंह, सचिन संखवार, इमरान अहमद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।