Congress Raises Concern Over Patient Abuse in District Hospital इटावा में जिला अस्पताल में मरीजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCongress Raises Concern Over Patient Abuse in District Hospital

इटावा में जिला अस्पताल में मरीजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस

Etawah-auraiya News - कांग्रेस ने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है। शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में जिला अस्पताल में मरीजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है और कहा है कि मरीजों के साथ बदसलूकी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया गया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान के नेतृत्व में कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन दिया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलवाला है और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। मरीज और तीमारदारो के साथ गलत व्यवहार किया जाता है और अब तो उनके साथ मारपीट भी की जाती है।

इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने गुरुवार को हुई मारपीट की घटना की जांच कराके जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर शहर कांग्रेस के नेताओं ने मरीजों को ठंडे पानी की बोतलों का वितरण भी कियाद्ध इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, कोमल सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शोजब रिजवी, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान, हरेंद्र सिंह, सचिन संखवार, इमरान अहमद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।