‘प्रखंड कार्यालय में बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता
गायघाट में बीस सूत्री अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने कहा कि प्रखंड के कार्यालयों में बिना रिश्वत का काम नहीं होता। लक्ष्मण नगर और...
गायघाट। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने कहा कि प्रखंड के किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत का काम नहीं होता है। लालबाबू सहनी ने कहा कि लक्ष्मण नगर एवं बलौरनिधि पंचायत में सरकारी योजनाओं से सबसे अधिक कार्य किया गया है, जिसकी तीन सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। बीस सूत्री सदस्य राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गौसनगर व दहिला स्थित एपीएचसी पर डाक्टर नहीं रहते हैं। बखरी, दाहिला पटशर्मा व केवटसा पंचायत में पीएचईडी द्वारा संचालित नल से गंदा पानी निकल रहा है।
बैठक में विधायक निरंजन राय, प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय, बीपीआरओ संजय कुमार पासवान व सीओ शिवांगी पाठक, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयप्रकाश गामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।