This new heros first film in 1973 was a huge success, Dharmendra, Rajesh Khanna and Amitabh bachchan left behind 1973 में आई इस नए हीरो की पहली फिल्म दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ पर पड़ी थी भारी
Hindi Newsफोटोमनोरंजन1973 में आई इस नए हीरो की पहली फिल्म दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ पर पड़ी थी भारी

1973 में आई इस नए हीरो की पहली फिल्म दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ पर पड़ी थी भारी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 1973 बेहद ही खास साल था। इस साल राजेश खन्ना ने दाग, अमिताभ बच्चन ने जंजीर, अभिमान और धर्मेंद्र ने जुगनू, लोफर, झील के उस पार जैसी शानदार फिल्में दी। लेकिन इन दिग्गज एक्टर्स की फिल्मों और शानदार परफॉरमेंस के बावजूद ये नया एक्टर सबपर भारी पड़ा।

Usha ShrivasTue, 27 May 2025 05:17 PM
1/10

इन तीन हीरो को छोड़ा पीछे

1973 में आई ये खास फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। किसी को यकीन नहीं था कि राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार एक्टर्स के सामने ये नया लड़का अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा धमाका करेगा।

2/10

राजकपूर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राजकपूर के परिवार का राज रहा है। अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की तरह पहले उन्होंने एक्टिंग की और फिर अपने तीनों बेटों को इस पेशे में लाए। उनके सबसे बड़े बेटे ऋषि कपूर फिल्मों में ज्यादा सफल हुए।

3/10

मेरा नाम जोकर

1970 में राज कपूर ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाई थी ‘मेरा नाम जोकर’। इस फिल्म पर उन्होंने अपनी लगभग सारी जमापूंजी लगा दी। बेटे ऋषि कपूर को भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर पेश किया। उम्मीद थी कि ये फिल्म धमाका करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म बुरी तरह पिट गई और राज कपूर का पैसा डूब गया।

4/10

बॉबी

इस नुकसान से उबरने के लिए राज कपूर ने इंडस्ट्री में फिर से वापसी की। इस बार वो जवान हो चुके बेटे ऋषि कपूर को फिल्मों में ले आए थे। ये फिल्म राज कपूर को आर्थिक संकट से बचाने वाली आखिरी उम्मीद थी। फिल्म थी 1973 में आई ‘बॉबी’। एक शानदार लवस्टोरी। इस फिल्म में ऋषि और डिंपल कपाड़िया ने लीड रोल निभाया था।

5/10

शानदार लव स्टोरी

1973 में आई ‘बॉबी’, ऋषि कपूर की बतौर लीड एक्टर डेब्यू फिल्म थी। जवानी की दहलीज पर पहुंचे युवाओं की शानदार लव स्टोरी। इस कहानी ने उस दौर की ऑडियंस को खासा प्रभावित किया था। फिल्म का म्यूजिक, एक्टर की परफॉरमेंस शानदार थी।

6/10

रिकॉर्ड बना रही थी फिल्म

बॉबी रिलीज के बाद से कमाई का रिकॉर्ड बना रही थी। थिएटर के बार लंबी लाइन होती थी। एक नई प्रेम कहानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ये फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। ‘बॉबी’ के रिलीज के कुछ हफ्तों बाद राज कपूर समझ गए थे कि अब उनके संकट के दिन दूर हो चुके हैं। क्योंकि उनकी फिल्म पैसा कमा रही है।

7/10

ब्लॉकबस्टर फिल्म

राज कपूर और ‘बॉबी’ से जुड़े कलाकार फिल्म की कमाई और ऑडियंस से मिल रहे रिएक्शन से खुश थे। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

8/10

बड़े एक्टर्स को टक्कर

1970 का ये वो दशक था जब बड़े पर्दे पर राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन जैसे शानदार एक्टर्स का राज था। इनकी फिल्में देखने ऑडियंस थिएटर जाया करती थी। लेकिन एक नए हीरो ऋषि कपूर के लिए ऑडियंस क्यों जाएगी? लेकिन जो नतीजा था वो एकदम अलग था।

9/10

जुगनू

1973 में बॉबी के अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म ‘जुगनू’, उनकी अन्य फिल्में जैसे 'कहानी किस्मत की', 'लोफर', 'झील के उस पार', 'कीमत', 'ब्लैकमेल' जैसी शानदार फिल्में आई थीं।

10/10

दाग

इसके अलावा 1973 में ही राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘दाग’। अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआती सबसे बड़ी हिट ‘जंजीर’, जैसी फिल्में आई थीं। लेकिन ऋषि कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ सभी को पीछे छोड़ उस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी। दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र की जुगनू और तीसरे नंबर पर राजेश खन्ना की ‘दाग’ रही।