Bridge Construction Needed in Katahara Kadampura Panchayat to Alleviate Public Transport Issues हर साल ग्रामीण श्रमदान कर बनाते हैं चचरी पुल, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBridge Construction Needed in Katahara Kadampura Panchayat to Alleviate Public Transport Issues

हर साल ग्रामीण श्रमदान कर बनाते हैं चचरी पुल

कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड एक में 1968 से पुल का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात में नदी का पानी चचरी पुल पर चढ़ जाता है, जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 28 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हर साल ग्रामीण श्रमदान कर बनाते हैं चचरी पुल

तटबंध के भीतर कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड एक का हाल 1968 में कोसी नदी के तेज बहाव के कारण बन गया था धार बरसात के मौसम में तीन से चार फीट पानी चढ़ जाता है पुल पर पुल निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में होगी सुविधा किशनपुर। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड एक के पास नदी में पुल का निर्माण नहीं किया गया है। इसके कारण लोग जान-जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। नदी में पुल नहीं रहने से दो हजार की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीण हर साल श्रमदान कर नदी पर चचरी पुल बनाते हैं। बरसात के महीने में पानी बढ़ने के कारण चचरी पुल पर भी तीन से चार फीट पानी चढ़ जाता है। इसके कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है। सुखाड़ के समय लोग घुटने भर पानी में चलकर चचरी तक पहुंचते हैं। ग्रामीण छोटे लाल शर्मा, रविन्द्र मंडल, चमेली शर्मा, विन्देश्वरी शर्मा, बच्चे लाल शर्मा, रामदेव शर्मा, नूर मोहम्मद, महेंद्र शर्मा, जलेश्वर शर्मा, मंद राज शर्मा, शंभू शर्मा, खट्टर शर्मा, सूर्य नारायण शर्मा, फुलेश्वर राम, बिहारी राम आदि ने बताया कि 1968 में ही गांव के पास कोसी नदी के तेज बहाव के कारण धार बन गया था। कई बार प्रशासन से यहां नाव की व्यवस्था कराने की मांग की गई, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसके कारण चचरी पुल के सहारे इस वार्ड के दो हजार की आबादी का आना-जाना होता है। बताया कि बरसात के मौसम में अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसके घर तक एंबुलेंस जाना तो दूर ग्रामीण डॉक्टर भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं। कहा कि धार में जब अधिक पानी हो जाता है तो इस होकर आवागमन भी बंद हो जाता है। इससे ग्रामीण परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जहां एक ओर सरकार हर गांव और मोहल्ले को पक्की सड़क बनाकर एनएच से जोड़ने के साथ-साथ पुल-पुलिया का निर्माण करा रही है वहीं कटहारा कदमपुरा पंचायत के खखई गांव के पास नदी में अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है। कहा कि यदि यहां पुल का निर्माण कर दिया जाता है तो लोगों की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। उधर, बीडीओ स्वेता कुमारी ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी हासिल कर विभागीय अधिकारी को पुल निर्माण के लिए पत्राचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।