बिहार बार्डर से पंद्रह अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News - पशु तस्कर छह पिकअप में 15 पशुओं को लेकर जा रहे थे बिहारपशु तस्कर छह पिकअप में 15 पशुओं को लेकर जा रहे थे बिहारपशु तस्कर छह पिकअप में 15 पशुओं को लेकर

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह बिहार बार्डर के समीप बरठी कमरौर के पास हाईवे से 15 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को दबोचा है। पशु तस्कर छह वाहनों में 15 पशुओं के लेकर बिहार जा रहे थे। पकड़े गए तस्कर यूपी के सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ और बिहार के गया एवं कैमूर जिले के निवासी हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीओ सदर राजेश राय और सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह चेकिंग अभियान चला रहे थे।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की तस्कर पशुओं को लेकर निकलने वाले हैं। एसआई दिनेश कुमार सिंह के साथ चेकिंग के दौरान हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रिज उत्तरी लेन के पूर्वी छोर से छह मैजिक और पिकअप वाहन से कुल 15 राशि पशु बरामद कर लिया। साथ ही मौके से 15 शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में रामदेव यादव निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना कादीपुर, जिला सुल्तानपुर, सूरज कुमार निवासी ग्राम सरायरानी, थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर, रामकुमार निवासी ग्राम राइबीगो, थाना कादीपुर, जिला सुल्तानपुर, इबरार अहमद निवासी ग्राम बझउवा गोपालपुर, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर, मनोज कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कलीचाबाद, थाना लाइनबाजार, जिला जौनपुर, मुकेश पाण्डेय निवासी ग्राम किरतापुर, थाना जफराबाद, जिला जौनपुर और अरविंद यादव निवासी लखनूडीह थाना आसपुर, देवसरा जिला प्रतापगढ़ निवासी हैं। वहीं बिहार के चन्दीरक यादव निवासी ग्राम टिकरपर, थाना वजीरगंज, जिला गया, उपेन्द्र यादव ग्राम चिरैला, थाना मोफसिल, जिला गया, कैलू यादव निवासी ग्राम कइयासर, थाना मोफोसिल, जिला गया, रवीन्द्र कुमार, देवन यादव निवासी ग्राम हरलीखुर्द, थाना बोधगया, जिला गया, सुन्दर यादव निवासी ग्राम बुधवल, थाना वजीरगंज, जिला गया, पंकज तिवारी, निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ, जिला कैमूर और कृष्णानन्द तिवारी ग्राम सौखरा, थाना चांद, जिला कैमूर निवासी हैं। पुलिस टीम में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय, एसआई दिनेश कुमार सिंह, रूपनारायण सिह, विजय कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।