नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Muzaffar-nagar News - खतौली में, प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना रोड और जीटी रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। एसडीएम संजय कुमार और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने इस कार्रवाई में कई नॉनवेज होटल और...

खतौली। नगर पालिका में प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बुढ़ाना रोड, जीटी रोड पर अवैध अंतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम संजय कुमार और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से हड़कंप मचा दिया। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से बने अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान अल अमायरा, दिल्ली दरबार समेत कई नॉनवेज होटल और दुकानों पर जुर्माना लगाते हुए दर्जनों चालान काटे गए। टीम ने सड़क के किनारे रखे सामान, ठेले और अस्थायीं निर्माणों को हटाया गया । आज चक्कर में हटाने के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दिखे अगर दोबारा सड़क पर सामान दिखा तो जबद कर लिया जाएगा, उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।