संत चार्ल्स स्कूल जांगी का रिजल्ट शत प्रतिशत, नौशीन आरा टापर
जैक की मैट्रिक परीक्षा में लोहरदगा कुडू के संत चार्ल्स स्कूल जांगी का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत प्रथम रहा। संत चार्ल्स इंग्लिश मीडियम से इस बार 26

कुडू, प्रतिनिधि।जैक की मैट्रिक परीक्षा में लोहरदगा कुडू के संत चार्ल्स स्कूल जांगी का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत प्रथम रहा। संत चार्ल्स इंग्लिश मीडियम से इस बार 26 और हिंदी मीडियम से 91 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें नौशीन आरा 92.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। अर्शी परवीन, आस्था प्रिया लकड़ा और फलक परवीन 92 प्रतिशत के साथ दूसरे, खुशबू तिर्की 91.2 प्रतिशत , शिफा नाज 91 प्रतिशत, हेना परवीन और राज प्रसाद 90.6 प्रतिशत, स्मार्ट स्मिथ कुजूर और अनामिका लकड़ा 90.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई। इनकी सफलता पर स्कूल की सुपीरियर सिस्टर लूसी, प्रिंसपल सी सीमा ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।