Three Lakh Children in Muzaffarpur Face Enrollment Issues U-DISE Review Sparks Concerns ड्रॉप बॉक्स में अब भी जिले के तीन लाख बच्चे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThree Lakh Children in Muzaffarpur Face Enrollment Issues U-DISE Review Sparks Concerns

ड्रॉप बॉक्स में अब भी जिले के तीन लाख बच्चे

- एक स्कूल को छोड़ दूसरे में लिया है नामांकन - नए स्कूल को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
ड्रॉप बॉक्स में अब भी जिले के तीन लाख बच्चे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के तीन लाख बच्चे अब भी ड्रॉप बॉक्स में हैं। ये ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने एक स्कूल को छोड़ दूसरे में नामांकन लिया है। इन बच्चों को नए स्कूल को अपने यहां इंपोर्ट करना है, मगर स्कूलों ने उन्हें इंपोर्ट नहीं किया है। इस कारण वर्ष 2024-25 के लिए ये बच्चे दूसरे स्कूल में नामांकित होने के बाद भी विभाग के रिकार्ड में नहीं हैं। यू-डायस की समीक्षा में यह मामला सामने आने पर अधिकारियों को फटकार लगाई गई है। अपर मुख्य सचिव ने इस पर जिले के अधिकारियों से जवाब मांगा है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी बीईओ, संकुल समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा है।

मुशहरी, मीनापुर के सबसे अधिक बच्चे: जिले के तीन लाख बच्चों का ना पहले वाले स्कूल और ना नए नामांकन वाले स्कूल में नाम है। मुशहरी, मीनापुर के सबसे अधिक बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं। इन दो प्रखंडों में सबसे अधिक बच्चों ने स्कूल बदला है। मुशहरी में 31725, मीनापुर में 27281, कुढ़नी में 27261, मोतीपुर में 26966, औराई में 23231, कटरा में 18 हजार, बोचहां में 16 हजार, पारू में 23 हजार, सकरा में 20 हजार, बंदरा में 10 हजार, औराई में 23 हजार बच्चे अब भी ड्रॉप बॉक्स में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।