AI फीचर्स वाले इयरबड्स लाया Realme, सिंगल-चार्ज में 48 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक
चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से Realme Buds Air 7 Pro इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में 53dB ANC और AI फीचर्स के साथ 48 घंटे का दमदार बैटरी बैकअप दिया जा रहा है।

टेक ब्रैंड Realme ने मंगलवार (27 मई) को भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स Realme Buds Air 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं। ये बड्स ना सिर्फ बेहतर साउंड क्वॉलिटी और बैटरी बैकअप के साथ आते हैं, बल्कि इनमें कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कई स्मार्ट फीचर्स भी इनमें शामिल किए हैं।
Realme Buds Air 7 Pro की कीमत
Realme Buds Air 7 Pro की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। ये इयरबड्स फिएरी रेड, ग्लोरी बेज, मेटालिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इनकी सेल 30 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
सम्बंधित सुझाव

56% OFF

Redmi Buds 5 Truly Wireless Bluetooth in Ear Ear Buds (TWS) with Upto 46Db Hybrid Noise Cancellation,Dual-Mic Ai Call Enhancement,10Mins for 4Hours Fast Charging with Upto 38Hrs Playback|Fusion White

₹2199
₹51.78खरीदिये

40% OFF

Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (5 in 1 Convertible, Anti Corrosion Coating, Copper, PM 2.5 Filter, White with Chrome Deco Strip, GLS18I5KWGGW)

₹39990
₹19995खरीदिये

70% OFF

KUHL Brise E4 1320mm Stylish Power Saving BLDC Ceiling Fan with Remote |30 W | 5 Star | Low Noise | IoT- operates via Mobile & Alexa | Reverse Mode |5 Yrs Warranty on Motor | Free Installation |Black

₹4299
₹14500खरीदिये

47% OFF

Wobble 80 cm (32 inches) UD Series HD Ready Smart LED Google TV WB32GTAW9216HDFL (Black)

₹7999
₹14999खरीदिये

42% OFF

Hitachi 1.5 Ton Class 5 Star, 4-Way Swing, ice Clean, Xpandable+, Inverter Split AC (100% Copper, Dust Filter,5400STXL RAS.G518PCCIBT, White)

₹43990
₹75850खरीदिये
Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इयरबड्स में 11mm और 6mm के ड्यूल डाइनेमिक ड्राइवर सेटअप दिए गए हैं, जो ज्यादा पावरफुल और बैलेंस्ड साउंड देते हैं। इन इयरबड्स में 6 AI-सपोर्टेड माइक्रोफोन मौजूद हैं जो 53dB तक की एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) ऑफर करते हैं। इन बड्स में ब्लूटूथ 5.4, स्विफ्ट पेयरिंग और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान लेटेंसी को कम करने के लिए इनमें 45ms तक का लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है।
बाकी, नए Buds Air 7 Pro को खास बनाते हैं इसके AI फीचर्स। इसमें AI लाइव ट्रांसलेटर फीचर है, जो Gemini AI वॉइस असिस्टेंट की मदद से लाइव ट्रांसलेशन का ऑप्शन देता है। फेस-टू-फेस ट्रांसलेटर फीचर रियल टाइम बातचीत को ट्रांसलेट कर ऑडियो में ब्रॉडकास्ट करता है। वहीं AI इंक्वायरी टूल यूजर को Google Gemini जैसे AI टूल्स तक ऐक्सेस देता है।
बड्स के साथ आने वाला चार्जिंग केस 48 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देता है। वहीं, अगर यूजर LHDC कोडेक यूज करता है तो बैटरी बैकअप 28 घंटे का मिलता है। केवल 10 मिनट के क्विक चार्ज में ये इयरबड्स 11 घंटे तक म्यूजिक सुना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।