AI फीचर्स वाले इयरबड्स लाया Realme, सिंगल-चार्ज में 48 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक Realme Buds Air 7 Pro earbuds launched with ANC and 48 hours of battery life, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Buds Air 7 Pro earbuds launched with ANC and 48 hours of battery life

AI फीचर्स वाले इयरबड्स लाया Realme, सिंगल-चार्ज में 48 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से Realme Buds Air 7 Pro इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में 53dB ANC और AI फीचर्स के साथ 48 घंटे का दमदार बैटरी बैकअप दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
AI फीचर्स वाले इयरबड्स लाया Realme, सिंगल-चार्ज में 48 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

टेक ब्रैंड Realme ने मंगलवार (27 मई) को भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स Realme Buds Air 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं। ये बड्स ना सिर्फ बेहतर साउंड क्वॉलिटी और बैटरी बैकअप के साथ आते हैं, बल्कि इनमें कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कई स्मार्ट फीचर्स भी इनमें शामिल किए हैं।

Realme Buds Air 7 Pro की कीमत

Realme Buds Air 7 Pro की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गई है। ये इयरबड्स फिएरी रेड, ग्लोरी बेज, मेटालिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इनकी सेल 30 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

 

सम्बंधित सुझाव

ये भी पढ़ें:₹14 हजार से कम में AI प्रोसेसर वाला गेमिंग फोन, Realme की धांसू 5G फोन डील

Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

इयरबड्स में 11mm और 6mm के ड्यूल डाइनेमिक ड्राइवर सेटअप दिए गए हैं, जो ज्यादा पावरफुल और बैलेंस्ड साउंड देते हैं। इन इयरबड्स में 6 AI-सपोर्टेड माइक्रोफोन मौजूद हैं जो 53dB तक की एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) ऑफर करते हैं। इन बड्स में ब्लूटूथ 5.4, स्विफ्ट पेयरिंग और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान लेटेंसी को कम करने के लिए इनमें 45ms तक का लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है।

बाकी, नए Buds Air 7 Pro को खास बनाते हैं इसके AI फीचर्स। इसमें AI लाइव ट्रांसलेटर फीचर है, जो Gemini AI वॉइस असिस्टेंट की मदद से लाइव ट्रांसलेशन का ऑप्शन देता है। फेस-टू-फेस ट्रांसलेटर फीचर रियल टाइम बातचीत को ट्रांसलेट कर ऑडियो में ब्रॉडकास्ट करता है। वहीं AI इंक्वायरी टूल यूजर को Google Gemini जैसे AI टूल्स तक ऐक्सेस देता है।

ये भी पढ़ें:बेस्ट वायरलेस इयरबड्स की तलाश? 2000 रुपये से कम में ये रहीं टॉप-5 डील्स

बड्स के साथ आने वाला चार्जिंग केस 48 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देता है। वहीं, अगर यूजर LHDC कोडेक यूज करता है तो बैटरी बैकअप 28 घंटे का मिलता है। केवल 10 मिनट के क्विक चार्ज में ये इयरबड्स 11 घंटे तक म्यूजिक सुना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।