7000mAh बैटरी के साथ 2025 के सबसे दमदार Flagship Killer फोन हुए भारत में लॉन्च, ₹28999 से शुरू कीमत
realme GT 7 Series भारत में हुई लॉन्च। 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, Dimensity 9400e प्रोसेसर और Aston Martin Dream Edition के साथ। जानें कीमत, फीचर्स और सेल की तारीख।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
रियलमी ने भारत में 2025 के सबसे दमदार Flagship Killer फोन अपनी दमदार GT 7 सीरीज लॉन्च कर दी है। GT 7 सीरीज के तहत रियलमी तीन फोन पेश करने वाला है जिसमें realme GT 7, GT 7T और एक खास Dream Edition शामिल हैं। इस सीरीज के शुरुआती फोन की कीमत 28,999 रुपये से होती है। यह फोन पावर, परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन है। फोन में कई सारे धाकड़ फीचर्स हैं जैसे 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, Dimensity 9400e प्रोसेसर और Aston Martin Dream Edition के साथ।

Realme GT 7 के फीचर्स
realme GT 7 स्मार्टफोन में आपको मिलती है 7000mAh की बड़ी Titan बैटरी, जिसे 120W Ultra Charge तकनीक से सिर्फ 14 मिनट में 50% और 40 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है। इसमें Smart Bypass टेक्नोलॉजी दी गई है जो हीट कम करती है और बैटरी लाइफ बढ़ाती है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे TÜV Rheinland 5-Star बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें भारत का पहला MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट (TSMC 4nm प्रोसेस) दिया गया है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI में जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी IMX906 के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 2x टेलीफ़ोटो सेंसर है। फ्रंट में 32MP का कैमरा है। इसमें ट्रैवल स्टाइल सिटी, माउंटेन और आइलैंड मोड, 2K लाइव फोटो, अंडरवाटर फोटोग्राफी, AI ग्लेयर रिमूवल और AI लैंडस्केप जैसे AI फीचर्स हैं। साथ ही 6.78-इंच की AMOLED Pro-Esports Display है जिसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस और IP69 रेटिंग है।
Realme GT 7 की कीमतें
- 8GB+256GB: 39,999 रुपये
- 12GB+256GB: 42,999 रुपये
- 12GB+512GB: 46,999 रुपये
फोन की पहली सेल 30 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Realme GT 7 Dream Edition के फीचर्स
Aston Martin Formula One™ Team के साथ मिलकर बना यह फोन प्रीमियम डिजाइन, Silver Wings एम्बलम, और एक कलेक्टर्स बॉक्स के साथ आता है। Racing Green फिनिश और Aerodynamic Flow लाइन्स इसे लग्ज़री का अहसास देते हैं। बाकि सभी फीचर्स realme GT 7 जैसे है।
realme GT 7 Dream Edition के 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी है। फोन की पहली सेल 13 जून 2025 होगी।
Realme GT 7T के फीचर्स
realme GT 7T मॉडल में Dimensity 8400-MAX चिपसेट और IceSense Graphene कूलिंग सिस्टम है। इसमें भी AI Planner और Gemini AI फीचर्स दिए गए हैं जो इसको परफॉर्मेंस का सस्ता पावरहाउस बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि इस वेरिएंट में इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 7700mm सिंगल-यूनिट वेपर चैंबर है, जो फोन के सरफेस एरिया का 65 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है। आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ सपोर्ट और 1800nits HBM ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 मुख्य कैमरा और 8-मेगापिक्सल का OV08D10 अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का IMX615 सेंसर है। इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी है।
Realme GT 7T की कीमतें
रियलमी ने इस मिड-बजट फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया है। सभी मॉडल का प्राइस:
8GB + 256GB - 34,999 रुपये
12GB + 256GB - 37,999 रुपये
12GB + 512GB - 41,999 रुपये
फोन की पहली सेल 30 मई 2025 को शुरू होगी। फोन को बैंक डिस्काउंट के बाद 3000 रुपये सस्ते में ख़रीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।