Mysterious Death of Young Man in Teghra Suicide or Accident एनएच 28 पर मिला युवक का शव, मचा कोहराम, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMysterious Death of Young Man in Teghra Suicide or Accident

एनएच 28 पर मिला युवक का शव, मचा कोहराम

आत्महत्या या सड़क हादसे में मौत की होती रही चर्चा... मृतक की पहचान फुलबड़िया का रहने वाला अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 27 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
एनएच 28 पर मिला युवक का शव, मचा कोहराम

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गौड़ा एक के समीप एनएच 28 पर एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है तो कुछ लोगों द्वारा युवक की जान सड़क हादसे में जाने की बात कह रही है। पुलिस लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान फुलबड़िया का रहने वाला अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की मां बीना देवी ने बताया है कि अमित कुमार की शादी बरौनी की ही एक लड़की से 5 वर्ष पूर्व हुई थी।

दोनों ने स्वेच्छा से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन तक दोनों के बीच संबंध ठीक-ठाक रहा और इस बीच लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन धीरे-धीरे लड़की के व्यवहार में बदलाव होता गया। लड़की द्वारा अपने सास के साथ रहने से इनकार करने पर अमित कुमार तेघड़ा बाजार में किराए का मकान लेकर रहने लगा। मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व अमित कुमार एवं उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई। मृत युवक के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की के द्वारा अपने सारे जेवरात एवं अमित कुमार के कागजात के साथ बच्चे को लेकर घर से फरार हो गई थी। अमित कुमार की मां ने बताया कि बेटे के द्वारा लगातार मोबाइल के माध्यम से पत्नी को वापस आने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन पत्नी घर आने को तैयार नहीं थी। इसी सदमे में आकर अमित कुमार ने पहले तेघड़ा स्थित किराए के मकान को खाली कर अपने पैतृक आवास पर आ गया। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को वह मां को छोड़कर अपनी बाइक से निकला एवं जहर खाकर एन एच पर सफर करने लगा। पुलिस का कहना है कि अब सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई या जहर खा कर आत्महत्या कर लिया। इसकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। गौडा स्थित पेट्रोल पंप के समीप अमित कुमार का शव बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।