बुलडोजर लेकर पहुंची रेलवे की टीम, मची खलबली
Prayagraj News - झूंसी में लोटस हॉस्पिटल के आगे रेलवे की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची। स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया, उनका कहना था कि उन्हें पहले सूचना नहीं दी गई थी। बातचीत के बाद रेलवे ने एक...

झूंसी। झूंसी में लोटस हॉस्पिटल के आगे रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार दोपहर रेलवे की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो वहां खलबली मच गई। स्थानीय दुकानदार विरोध करने लगे। उनका कहना था कि पहले से सूचना नहीं दी गई थी। बातचीत के बाद एक महीने की मोहलत देकर टीम लौट गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूद रही। बताया जा रहा है कि झूंसी में रेलवे अंडर पास से जीटी रोड तक 500 मीटर जमीन रेलवे ने अपनी बताई है। यहां पर महाकुम्भ के दौरान कई लोगों ने दुकान लगा ली थी। कुछ लोगों ने निर्माण भी करा लिया है।
महाकुम्भ के बाद जब रेलवे को अतिक्रमण की सूचना मिली तो उन्होंने लोगों को नोटिस भेजना शुरू किया। बीते माह कई लोगों को नोटिस भेजने के बाद मंगलवार को कार्रवाई के लिए टीम पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुकानदारों को पहले सूचना नहीं दी गई थी। इसलिए रेलवे ने एक महीने की और मोहलत दी। अब अगले महीने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।