Summer Camp Activities Showcase Students Talent in Pathardeva समर कैंप में छात्राओं ने प्रस्तुत की ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSummer Camp Activities Showcase Students Talent in Pathardeva

समर कैंप में छात्राओं ने प्रस्तुत की ऑपरेशन सिंदूर की झांकी

Deoria News - पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को समर कैंप में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। परिषदीय बच्चों

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 27 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में छात्राओं ने प्रस्तुत की ऑपरेशन सिंदूर की झांकी

पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को समर कैंप में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। परिषदीय बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्राफ्ट के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को कैंप से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। पथरदेवा के कंपोजिट विद्यालय आनंदनगर में कैंप की शुरूआत छात्र-छात्राओं के योगाभ्यास से हुआ। काजल और नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। छात्रा अंशु, प्रियांशी, अंजली और पुनिता ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान छात्राओं ने बड़ा नीक लागे अपने देशवा के माटी और कश्मीर जिगर का टुकड़ा गाकर मौके पर मौजूद लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया।

स्नेहा शर्मा, प्रिया कुमारी, निशा यादव, अंजलि यादव और लवली गुप्ता ने क्रॉफ्ट के माध्यम से प्रकृति की छाप, टहनी नाव शिल्प और पाइन कोन गुलाब का प्रदर्शन किया। दीक्षा और आकृति ने राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत किया। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया, शाहपुर शुक्ल, पथरदेवा, बघौचघाट और घुड़ीकुंड कला में भी बच्चों ने कैंप में जमकर मस्ती की। बीईओ ने कहा कि समर कैंप विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और अपने कौशल दिखाने के लिए एक शानदार मौका है। इस दौरान ग्राम प्रधान अंबरीष मिश्र, प्रभारी प्रधानाध्यापक बब्बन प्रसाद, ओमप्रकाश जायसवाल, अरविंद शुक्ला, संजय कुशवाहा, नीरज कुमार, सोना पांडेय व रामकेवल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।