Railway Colony Gadhhara Faces Basic Facility Shortages Workers Demand Action रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Colony Gadhhara Faces Basic Facility Shortages Workers Demand Action

रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है। लोगों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए दूर जाना पड़ रहा है। कॉलोनी में मार्केट, बैंक, एटीएम, विवाह भवन, और पार्क जैसी सुविधाएं नहीं हैं। रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 27 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा में बुनियादी चीजों का अभाव आज तक बना हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अपने बुनियादी कार्यों से कॉलोनी में सुविधा नहीं मिलने के कारण दो-तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। करीब डेढ़ हजार रेलवे क्वार्टर वाली कॉलोनी में सुसज्जित मार्केट, बैंक, एटीएम, विवाह भवन, पार्क, पोखर आदि का अभाव है। रेल यूनियन के लोग लगातार मंडल स्तर से जोन स्तर तक सुविधा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इधर, रेलवे मान्यता प्राप्त इम्प्लाइज यूनियन के नेता संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, कृष्णकांत, उदय शंकर आदि ने कहा कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मांगों को प्रमुखता के साथ रखी गयी है।

इधर, रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुबोध पोद्दार, दिलीप कुमार प्रसाद, विमल कुमार आदि ने कहा कि रेलकर्मियों को सुविधा देना रेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसे अनदेखी करने पर आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।