पावर हाउस रोड की जर्जरता से राहगीर परेशान
रानी-समसा सड़क से प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दुर्दशा... अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा होते हुए रानी समसा सड़क को जोड़ने वाली लिंक रोड की हालत पिछले करीब 10

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय से विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा होते हुए रानी समसा सड़क को जोड़ने वाली लिंक रोड की हालत पिछले करीब 10 वर्षों से जर्जर बनी हुई है। करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह खाइयों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क से गुजरने के दौरान राहगीरों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण अजीत कुमार राय, राज किशोर राय, संतोष राय, अमित कुमार, संजीत राय आदि ने बताया कि करीब 10 साल पूर्व तत्कालीन विधायक की निधि से इस सड़क का कालीकरण करवाया गया था। सड़क निर्माण के दो-तीन माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी थी।
5 वर्षीय अनुरक्षण अवधि के दौरान संवेदक द्वारा उस वक्त सड़क मरम्मती के नाम पर सड़क के गड्ढे में मिट्टी व ईंट के टुकड़े डालकर महज खानापूरी ही की गई थी। अनुरक्षण अवधि खत्म होने के बाद सड़क के गड्ढे दिन-ब-दिन बढ़ते गए और वर्तमान में इस सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मंसूरचक व बछवाड़ा प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय, बछवाड़ा बाजार, प्रखंड कार्यालय व एनएच-28 तक जाने- आने का एकमात्र लिंक रोड है। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे गुमटी संख्या-22 बी अधिक देर तक बंद रहने पर साइकिल मोटरसाइकिल पर सवार कामकाजी लोग, स्कूल की बसें, एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन इसी लिंक रोड से गुजरती हैं। सड़क की जर्जरता के कारण इस होकर गुजरने वाली स्कूल बस व अन्य वाहनों के पलटने का खतरा मंडरा रहा है। कई बार सामानों से भरे पिकअप वैन व टेलर सड़क की खाइयों में पड़कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क की कायाकल्प करवाने की मांग स्थानीय सांसद व विधायक से करते-करते वे थक चुके हैं किंतु हालात जस की तस बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।