Upcoming Municipal By-Election 2025 Notification Issued for Bakhri Ward No 5 बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 5 में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जून को होगा मतदान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsUpcoming Municipal By-Election 2025 Notification Issued for Bakhri Ward No 5

बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 5 में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जून को होगा मतदान

बखरी नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। वार्ड संख्या 5 में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी और 30 जून को मतगणना के साथ समाप्त होगी। राजनीतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 27 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 5 में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जून को होगा मतदान

बखरी, निज संवाददाता। नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 5 में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि उपचुनाव की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी और 30 जून को मतगणना के साथ समाप्त होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार नगर परिषद वार्ड संख्या 5 के अलावा नगर निगम बेगूसराय के वार्ड संख्या 10 में भी वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। निर्वाची अधिकारी ने बताया कि 28 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे।

इसके बाद 28 मई से 5 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से 9 जून तक की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 जून से 12 जून निर्धारित की गई है। अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन व चुनाव चिह्न का आवंटन 13 जून को किया जाएगा। मतदान 28 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 30 जून को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। परिणाम की घोषणा के साथ ही संबंधित वार्डों में लागू आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। चुनाव तिथि की घोषणा होते ही नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं और चुनावी समीकरण साधने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।