OnePlus 13s की 'Plus Key' करेगी धमाल, एक बटन प्रेस करने पर मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स Oneplus 13s users get AI features with Plus Key like AI search AI transation OnePlus launched OnePlus AI, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oneplus 13s users get AI features with Plus Key like AI search AI transation OnePlus launched OnePlus AI

OnePlus 13s की 'Plus Key' करेगी धमाल, एक बटन प्रेस करने पर मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स

OnePlus 13s में पहली बार एक स्पेशल Plus Key दिखने वाली है। इस Key की खासियत यह होगी कि यह यूजर को AI Plus Mind और Google Gemini इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स देगी। AI VoiceScribe, Call Assistant, और Private Computing Cloud के साथ यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में क्रांति लाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus अपनी नई OnePlus 13s स्मार्टफोन के साथ भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार है। यह फोन 5 जून 2025 को लॉन्च होगा और कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगी, जिसमें OnePlus AI फीचर्स और एक Plus Key शामिल है। इस कस्टमाइज़ेबल बटन ने Alert Slider की जगह ली है और यह AI-आधारित फीचर्स जैसे AI Plus Mind, AI VoiceScribe, और AI Call Assistant तक आसानी पहुंच प्रदान करेगा।

OnePlus 13s की 'Plus Key' करेगी धमाल, एक बटन प्रेस करने पर मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स

इसके साथ ही, यह Google Gemini का इंटीग्रेशन और Private Computing Cloud डेटा सिक्योरिटी को सुनिश्चित करेगा। आइए OnePlus 13s के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत की पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

OnePlus 13s लॉन्च और उपलब्धता

OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन Amazon India, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल रहे UPI से जुड़े कई नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

Plus Key: Alert Slider का नया अवतार

OnePlus ने अपने Alert Slider को हटाकर इसकी जगह Plus Key नामक एक कस्टमाइज़ेबल हार्डवेयर बटन पेश किया है। यह बटन यूजर्स को कई कार्यों के लिए प्रोग्राम करने की सुविधा देता है, जैसे: कैमरा लॉन्च करना, ऑडियो मोड्स बदलना, वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए किया जा सकता है।

Plus Key की मदद से यूजर्स AI Plus Mind को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं, जो स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी को सेव और ऑर्गनाइज़ करता है। अन्य OnePlus 13 डिवाइसेज में, जहां Plus Key नहीं होगा, वहां थ्री-फिंगर स्वाइप जेस्चर से AI फीचर्स एक्टिवेट होंगे।

Loading Suggestions...

OnePlus AI के फीचर्स

AI Plus Mind: यह एक स्मार्ट स्क्रीनशॉट असिस्टेंट है, जो स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी (जैसे इवेंट शेड्यूल, टिकट्स, रिज़र्वेशन्स) को Mind Space में सेव करता है। AI इस जानकारी को रिसर्च करके ऑटोमैटिकली कैलेंडर में डेट्स जोड़ता है या नेचुरल लैंग्वेज सर्च की सुविधा देता है।

AI VoiceScribe: WhatsApp, Snapchat, Telegram जैसे ऐप्स में कॉल्स और मीटिंग्स को रिकॉर्ड, समराइज़, और ट्रांसलेट करता है।

AI Call Assistant: भारत में लॉन्च होने वाला यह फीचर कॉल्स के दौरान रीयल-टाइम ट्रांसलेशन और ऑटोमैटिक समरी प्रदान करता है।

AI Translation: टेक्स्ट, वॉइस, कैमरा, और स्क्रीन-बेस्ड ट्रांसलेशन को एक सिंगल ऐप में एकीकृत करता है।

AI Search: फाइल्स, सेटिंग्स, नोट्स, और कैलेंडर में नेचुरल लैंग्वेज क्वेरीज़ के जरिए सर्च करने की सुविधा।

AI Reframe: फोटोज़ का विश्लेषण करके क्रिएटिव फ्रेमिंग सुझाव देता है।

AI Best Face 2.0: ग्रुप फोटोज में 20 लोगों तक के चेहरों को ठीक करता है, जैसे बंद आँखें या खराब एक्सप्रेशन्स। यह फीचर इस गर्मी में OTA अपडेट के जरिए आएगा।

Google Gemini इंटीग्रेशन: OnePlus ने Google Gemini के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जो OxygenOS ऐप्स (जैसे Notes, Clock) और Google ऐप्स में एकीकृत होगा। Gemini Live फीचर कैमरा और स्क्रीन पर दिखने वाले कंटेंट के साथ रीयल-टाइम इंटरैक्शन की सुविधा देगा, जिससे यूजर अनुभव और बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी: जल्द आईपैड पर भी चलेगा WhatsApp, Meta ने दिए संकेत

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस फोन में 6.8-इंच 2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 12GB/16GB LPDDR5X रैम, 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। OnePlus 13s में 50MP Sony IMX903 (OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP पेरिस्कोप (3x ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।