Assam CM Himanta Biswa Sarma Highlights Vulnerabilities of Bangladesh s Chicken Neck Corridors बांग्लादेश के दो चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर से भी अधिक असुरक्षित: हिमंत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAssam CM Himanta Biswa Sarma Highlights Vulnerabilities of Bangladesh s Chicken Neck Corridors

बांग्लादेश के दो चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर से भी अधिक असुरक्षित: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जो लोग भारत के चिकन नेक कॉरिडोर पर धमकी देते हैं, उन्हें बांग्लादेश के दो संकरे क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए, जो अधिक असुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश के दो चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर से भी अधिक असुरक्षित: हिमंत

गुवाहाटी, एजेंसी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि जो लोग चिकन नेक कॉरिडोर पर भारत को आदतन धमकी देते हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि बांग्लादेश में जमीन के दो ऐसे संकरे क्षेत्र हैं, जो कहीं अधिक असुरक्षित हैं। भारत का चिकन नेक, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है, भूमि की एक संकरी पट्टी है, जिसकी चौड़ाई लगभग 22-35 किलोमीटर है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है। सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जो लोग आदतन भारत को चिकन नेक कॉरिडोर पर धमकाते रहते हैं, उन्हें ये तथ्य भी ध्यान में रखना चाहिए कि बांग्लादेश में भी दो चिकन नेक हैं।

दोनों ही बहुत ज्यादा असुरक्षित हैं। पहला है 80 किलोमीटर लंबा उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर- दखिन दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक। यहां कोई भी व्यवधान, पूरे रंगपुर डिवीजन को बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से अलग कर सकता है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, दूसरा, 28 किलोमीटर लंबा चटगांव कॉरिडोर है, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक है। भारत के चिकन नेक से भी छोटा यह गलियारा बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और राजनीतिक राजधानी के बीच एकमात्र संपर्क मार्ग है। सरमा ने दावा किया कि पड़ोसी देश के लिए इनमें से किसी एक चिकन नेक में व्यवधान उत्पन्न होने से उसकी आर्थिक और राजनीतिक राजधानियों के बीच संपर्क टूट जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।