बोले रुद्रपुर: लावारिस कुत्तों को पकड़ें, खराब स्ट्रीट लाइटों की हो मरम्मत
सर्वेश्वरी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का आतंक है, जिससे लोग अकेले बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। खराब स्ट्रीट लाइटें और बैगुल नदी का गंदा पानी भी समस्याएं बढ़ा रहे हैं। लोग नगर निगम से इन समस्याओं का...
सर्वेश्वरी सोसाइटी में लावारिस कुत्तों का जबरदस्त आतंक है। पूर्व में ये कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके भय से लोगों ने सुबह-शाम टहलना तक बंद कर दिया है। इसी तरह महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों ने अकेले घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की टीम को लावारिस कुत्तों को पकड़ना चाहिए। इसके अलावा यहां दर्जनों स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर खराब पड़ी हैं। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जाए।
साथ ही जिन स्थानों में वर्तमान में अंधेरा रहता है, वहां नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। सोसाइटी के मुख्य गेट पर अंधेरा होने और लंबे समय से रेत के बिखरे होने से भी लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गंगापुर रोड में स्थित सर्वेश्वरी सोसाइटी में लोगों ने वर्ष-2012 में आकर बसना शुरू कर दिया था। वर्तमान में यहां 65-70 परिवार रहते हैं, लेकिन यहां के बाशिंदों को अब भी मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हैं। सोसाइटी के पास से ही बैगुल नदी बहती है, लेकिन हर बरसात में नदी का गंदा पानी व कूड़ा-कचरा सोसाइटी की सड़कों पर फैल जाता है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें आती हैं। इस दौरान लोग अपने घरों में कैद होकर रह जाते हैं और बच्चे तक स्कूल नहीं जा पाते हैं। लोगों ने कहा कि बैगुल नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने से समस्या का समाधान हो सकता है। कहा कि नगर निगम, सिंचाई विभाग, विधायक आदि को नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव तैयार करना चाहिए। इसके अलावा सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। यह दिनभर गाड़ियों व पेड़ों के नीचे कुत्ते आराम फरमाते हैं, जबकि सुबह-शाम ये झुंड में घूमते हैं। कहा कि लावारिस कुत्ते अक्सर लोगों व वाहनों के पीछे दौड़ते और काटने आते हैं। इनके भय की वजह से कई लोगों ने सुबह-शाम टहलना तक बंद कर दिया है। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल, ट्यूशन आदि अकेले नहीं भेजते हैं। कहा कि गर्मियों में लावारिस कुत्ते अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं। नगर निगम को इन्हें पकड़ने का अभियान चलाना चाहिए। सोसाइटी के गेट नंबर-1 पर लंबे समय से रेत बिखरी होने से ही लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि रेत हटाने के लिए कई बार कॉलेनाइजर को कहा गया, लेकिन समस्या अब तक बनी हुई है। गेट नंबर-1 के आसपास रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से यहां नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। पूर्व में इस स्थान पर कई लोगों के साथ लूटपाट व छीनाझपटी की वारदातें हो चुकी हैं। कहा कि सोसाइटी में पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइटें नहीं होने और कई लाइटों के खराब होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। सड़क पर रेत बिखरी होने से आवाजाही में होती है परेशानी : सर्वेश्वरी सोसाइटी में प्रवेश के लिए दो मुख्य गेट हैं। गेट नबंर-1 के पास सड़क पर रेत बिखरी होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। लोगों ने बताया कि गेट के पास काफी रेत फैली हुई है, जिससे पैदल व वाहन सवारों को आवाजाही में परेशानी होती है। यहां लंबे समय से रेत बिखरी पड़ी है। इस संबंध में कई बार कॉलेनाइजर से शिकायत की गई है और रेत हटाने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कहा कि यहां पर पूर्व में गेट नंबर-1 पर सोसाइटी का बोर्ड आदि भी लगाया गया था, जिसे वर्तमान में हटा दिया गया है। यहां रोशनी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है और गंगापुर रोड से जुड़े होने के कारण अक्सर नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है, जिससे सोसाइटी वालों को आवाजाही की समस्या उत्पन्न होती है। कहा कि पूर्व में सोसाइटी के कई लोगों के साथ छीनाझपटी व लूटपाट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों के पीछे काटने को दौड़ते हैं लावारिस कुत्ते : सोसाइटी में लावारिस कुत्तों से लोग अत्यधिक परेशान हैं। उनका कहना है कि लावारिस कुत्ते पूर्व में कई लोगों को काट चुके हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों ने सुबह-शाम के समय घूमना-टहलना तक बंद कर दिया है। लावारिस कुत्तों के आतंक की वजह से बुजुर्ग व महिलाएं अक्सर हाथ में डंडे लेकर घरों से निकलते हैं। कहा कि लावारिस कुत्ते लोगों के पीछे दौड़ते और उन्हें काटने आते हैं। कई बार लोग इन कुत्तों के डर से भागने लगते हैं, जिससे किसी वाहन के सामने आ जाने से गंभीर रूप से घायल होने का खतरा बना रहता है। कहा कि सोसाइटी के ही कुछ लोग लावारिस कुत्तों को खाना आदि देते हैं, जिसकी वजह से यह दिन-रात यही रहते हैं। लोगों की अपील है कि नगर निगम की टीम को लावारिस कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाना चाहिए, जिससे लोगों के बीच इनकी दहशत कम हो सके। सोसाइटी में ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें हैं खराब : सोसाइटी में नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर खराब हैं। इसकी वजह से सोसाइटी के ज्यादातर हिस्सों में अंधेरा छाया रहता है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें होती है। लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से महिलाएं और बच्चे शाम के बाद घर से बाहर निकलने से कतराते हैं। सोसाइटी में 25-30 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिसमें से वर्तमान में केवल 10 ही जलती हैं। बाकी लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। लोगों ने कहा कि खराब लाइटों की मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत भी की गई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सोसाइटी के गेट नंबर-2 के पास एक हाईमास्ट लाइट लगी है, लेकिन उसमें लगीं ज्यादातर लाइटें लंबे समय से खराब हैं। इसी तरह गेट नंबर-1 पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों की मांग है कि खराब लाइटों की मरम्मत की जाए। साथ ही सोसाइटी में 10-15 नई लाइटें लगाई जाएं। बैगुल नदी के किनारे सुरक्षा दीवार का हो निर्माण : बरसात आने को है, इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों को जलभराव की चिंता सताने लगी है। लोगों ने बताया कि सोसाइटी के पास से ही बैगुल नदी बहती है। बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का गंदा पानी उफान मारकर सोसाइटी में आ जाता है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। कहा कि सोसाइटी ढलान में होने की वजह से नदी का गंदा पानी अक्सर यहां की सड़कों में भर जाता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। लोगों की मांग है कि नदी के किनारे करीब 500 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए, जिससे नदी का गंदा पानी सोसाइटी में प्रवेश न कर पाए। लोग नदी में रोजाना कूड़ा-कचरा डालते हैं, जिसकी वजह से नदी प्रदूषित हो ही है। इस कारण मच्छर आदि भी पनपते हैं, जिनसे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। लोगों को नदी में कूड़ा-कचरा डालने से बचना चाहिए। पार्क का सौंदर्यीकरण और सड़कों की मरम्मत की जाए : सोसाइटी में एक पार्क है, लेकिन रखरखाव नहीं होने से यह बदहाल है। लोगों ने कहा कि पार्क में बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं है। इससे बुजुर्गों व महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। पार्क में कुर्सियां नहीं होने से बहुत कम लोग इसका प्रयोग कर पाते हैं। कहा कि बीते दिनों विधायक निधि से कई पार्कों में कुर्सियां आदि की व्यवस्था की गई है, इसलिए सोसाइटी के पार्क में भी सुविधाएं दी जानी चाहिए। पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके अलावा लोगों की मांग है कि गंगापुर से बाटा कॉलोनी तक जाने वाली सड़क काफी संकरी है, जिसकी वजह से इसमें एक गाड़ी ही गुजर पाती है। कहा कि इस सड़क को चौड़ा किया जाना चाहिए। इसके अलावा सोसाइटी की लगभग सभी गलियों की सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं। लोगों की मांग है कि गलियों की सड़कों की मरम्मत की जाए। सुझाव 1-सर्वेश्वरी सोसाइटी के गेट नंबर-1 में सड़क पर रेत बिखरी होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। अंधेरा होने की वजह से यहां नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है। 2-सोसाइटी में लावरिस कुत्तों को जबरदस्त आतंक है। लावारिस कुत्ते लोगों के पीछे भागते व काटते हैं। इनके भय से लोगों ने सुबह-शाम टहलना तक बंद कर दिया है। 3-सोसाइटी की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिसकी वजह से लोगों को अंधेरे में आवाजाही में परेशानी होती है। कई स्थानों पर नई लाइटों की भी जरूरत है। 4-बरसात में बैगुल नदी का गंदा पानी सोसाइटी में आ जाता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पाते हैं। 5-सोसाइटी के भीतर एक पार्क है, लेकिन यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं हैं। इसकी वजह से बहुत कम लोग पार्क का इस्तेमाल कर पाते हैं। सड़कें भी काफी जर्जर हैं। शिकायतें 1-सर्वेश्वरी सोसाइटी के गेट नंबर-1 में सड़क पर बिखरी रेत को साफ किया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो। साथ ही वहां रोशनी की व्यवस्था की जाए। 2-सोसाइटी से लावारिस कुत्तों का आतंक कम हो, इसलिए नगर निगम की टीम को इन्हें पकड़ना चाहिए। लोग बिना भय के सुबह-शाम टहलने निकल पाएंगे। 3-सोसाइटी की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाए। साथ ही जिन स्थानों पर वर्तमान में अंधेरा रहता है, वहां नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। 4-बैगुल नदी की सफाई की जाए। साथ ही नदी के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए, जिससे नदी का गंदा पानी सोसाइटी में न आ पाए। 5-सोसाइटी के पार्क का रखरखाव किया जाए। यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएं। सोसाइटी की गलियों की सड़कों की भी मरम्मत की जाए। साझा किया दर्द सोसायटी में लावारिस कुत्तों के आतंक से हर कोई परेशान है। इनके कारण हम लोग बच्चों को अकेले खेलने, ट्यूशन आदि के लिए नहीं जाने देते हैं। इन्हें पकड़ा जाना चाहिए। -सुनील कुमार गर्मियों का मौसम है, ताजा हवा का आनंद उठा सकें, इसलिए पार्क जाने का मन बहुत करता है, लेकिन पार्क में एक भी कुर्सी लोगों के बैठने के लिए नहीं है। -ओम इंद्र सिंह सोसाइटी में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण शाम होने के बाद घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। -संगीता सोसायटी के पार्क में कुर्सी न होना बेहद अफसोस की बात है। पार्क में कुर्सी नहीं होने से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। यहां कुर्सियां लगा ओपन जिम खोला जाए। -शशिकला यादव विधायक की ओर से आसपास की कई सोसाइटी में कुर्सियां वितरित की गईं, लेकिन सर्वेश्वरी सोसाइटी में अब तक एक भी कुर्सी नहीं दी गई है। पार्क में व्यवस्थाएं की जाएं। -शैलजा यादव सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की समस्या अत्यधिक है। कुत्ते हर राहगीर व दो पहिया सवारों के पीछे भौंकते हुए भागते हैं, जिससे वह अचानक से डर जाता है। दोपहिया सवार अनियंत्रित होकर कई बार चोटिल हो चुके हैं। -नीलम प्रजापति नगर निगम में कई बार लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायत की है, लेकिन अधिकारी हमेशा आश्वासन देते हैं। उसके बाद भी इन कुत्तों का कुछ नहीं किया जाता है। -सुषमा यादव सोसाइटी में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण चोरी, छीनाझपटी की घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जानी चाहिए। -उत्तरा देवी गंगापुर से बाटा कॉलोनी तक की सड़क को चौड़ा किया जाए। गेट नंबर-1 पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाए। इसके अलावा लावारिस कुत्तों को पकड़ा जाए। -रमेश मिश्रा पार्क अस्त-व्यस्त है। इसकी देखरेख हो। यहां कुर्सियां आदि लगाई जाएं। बैगुल नदी हर साल तबाही मचाती है। नदी किनारे सुरक्षा दीवार बनाई जाए। -डॉ. हेमंत सोसाइटी के गेट नंबर-1 पर रोशनी की व्यवस्था की जाए। वहां अंधेरा रहने से लूटपाट का खतरा रहता है। पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाना आवश्यक है। -संजीव रस्तोगी नगर निगम को सोसाइटी के लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखना चाहिए। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी आती है, लेकिन सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते हैं। -पंकज मंगत बोले स्वास्थ्य अधिकारी सर्वेश्वरी में लावारिस कुत्तों के बंध्याकरण और रेबीज वैक्सीन लगाने के लिए जल्द टीम भेजी जाएगी। गर्मियों में लावारिस कुत्तों के व्यवहार में काफी बदलाव आ जाता है। ऐसे में उन्हें छेड़ना नहीं चाहिए। उन्हें छेड़ने पर ही वह भौंकते व काटने आते हैं। - डॉ. पीयूष रंजन, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम बोले विद्युत अनुभाग प्रमुख सर्वेश्वरी सोसाइटी से खराब स्ट्रीट लाइटों की कोई शिकायत नहीं मिली है। वहां खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए जल्द टीम भेजी जाएगी। नए स्थानों का चयन कर वहां भी नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। - उमेश पंत, प्रमुख, विद्युत अनुभाग, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।