धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर पुलिस ने कीर्तिनगर से आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने लखपत सिंह को लगातार गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने फोन कॉल की जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की और...

गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को श्रीनगर पुलिस ने कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि श्रीकोट निवासी लखपत सिंह भंडारी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार कॉल करके गाली गलौज की जा रही है, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अज्ञात के नम्बर से आई फोन कॉल की डिटेल और सीडीआर के जरिये पुलिस ने व्यक्ति की पहचान जितेंद्र सिंह निवासी तलसारी पौड़ी के नाम से पाई।
आरोपी जितेन्द्र लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल की लोकेशन की जानकारी निकाल कर जितेन्द्र पुत्र सतीश चंद्र, निवासी-तलसारी गिरगांव पौड़ी, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, हाल पता- कोठारी मोहल्ला जॉलीग्रांट, थाना- डोईवाला, देहरादून को कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने की बात स्वीकार की ।जयपाल नेगी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, साथ ही आपराधिक गतिविधियां भी जुटाई जा रही हैं। पुलिस टीम में सुरेश रतूड़ी, मुकेश भण्डारी, हरदयाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।